#I_Support_Jallikattu
जल्लीकट्टू के ऊपर बैन लगाने का साजिश इस तरह से है------ ◆(SCROLL Down for English). . 1) एक यूरोपियन समिति ने यूरोपियन दूध को ए ग्रेड का एवं भारतीय गायों के दूध को बी ग्रेड का डिक्लेअर किया था (वास्तव में ये उल्टा है). इस निर्णय से यहाँ के गायों के दूध के निर्यात पर नकारात्मक एवं यूरोपियन दूध के निर्यात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. . 2) विदेशी दूध का भारत में आयात, शुरू में काफी कठिन था, क्यूंकि, लगभग सभी गावों में लोगों के यहाँ गायें होतीं थीं, जिससे दूध की आवश्यकता पूरी हो जातीं थीं. जिससे, कि कोआपरेटिव मिल्क डेपो तक दूध पहुँचाया जाता था, जहाँ से कि ये दूध सरकारी एजेंसीज एवं प्राइवेट मिल्क विक्रेताओं तक पहुच जाता था. . 3) गांवों में गायों की उच्च नस्लों को बनाए रखने एवं उनके संवर्धन के लिए, इनकी ब्रीडिंग उच्च गुणवत्ता वाले बुल्स से कराए जाते हैं, जिसके लिए, jallikattu खेल का आयोजन होता था. . 4) बुल्स को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए, इन्हें, उच्च गुणवत्ता वाले खाद्यान्नों को खिलाया जाता था, जिसके लिए धन की आवश्यकता होती थी. बुल्स के मालिक , इसके लिए गां...