Posts

Showing posts from March, 2017

राज की बात !! बगदादी....भारत की आजादी की तुलना सीरिया से.......भविष्य का आउटलुक......किसी को नाटक लगे न लगे...लेकिन सत्य है.

एक राज की बात बताते है । . 2011 की घटना है । सीरिया मे सब अमन चैन था । सब अच्छे से थे । किसी बात की कोई टेंसन नही थी । सब नार्मल चल रहा था जैसे अभी भारत मे लगता है । . फिर इलु ने वहां की यूनिवर्सिटी मे फंडिंग शुरू की । असद शिया के खिलाफ । आबादी सुन्नी बाहुल्य थी । सब छात्र आज़ादी मांगने लगे । एक दिन असद को गुस्सा आ गया, 150 लोगो को टपका कर आज़ादो दे दि । फिर क्या आंदोलन तेज हो गया । फ्री सीरियन आर्मी बन गई । आज़ादी की जंग और तेज हो गई । पत्थर बाजी होने लगी । तब असद ने अपनी सेना को बोल कर सबको आज़ादी देना शुरू किया । . इधर इराक से बौखलाए मोसाद एजेंट बगदादी को सीरिया मे घुसने का मौका मिल गया (जैसे भारत मे रोहिंग्या /बांग्लादेशी घुसे है ) वो भी असद सरकार के खिलाफ जंग छेड़ दिए । अब असद को और गुस्सा आया उसने टैंक मिसाइल दागना शुरू कर दिया । बारी बारी से आज़ादी मिलने लगी । इधर कुर्द लोग (इराक से टूटा पोर्शन ) बगदादी से लड़ने लगे । उधर लेबनान के मुसलमान भी isis के खिलाफ जंग छेड़ दि । सिविलवार भयंकर सिविल वार । गोली लगने लगी । पूरे विश्व के मुसलमान जिहाद करने सीरिया पहुंचने लगे । और भी