Posts

Showing posts with the label #हिजाब बनाम #टोपा #Hijab #Cap #Chunri

हिजाब बनाम टोपा

Image
हिजाब बनाम टोपा  मोहनजोडड़ो सभ्यता के बारे मे इतिहास की पुस्तको मे पढ़ने वाले बच्चे व उन बच्चो को पढ़ाने से जुड़े लोग नही जानते हैं की ये सभ्यता जो वास्तविक वैदिक सभ्यता थी, मे महिलाओं - पुरूषो समेत समाज के सभी वर्ग के लोगो का सर ढंका होना उस वैदिक सभ्यता का एक अनिवार्य अंग था क्योकी वे जानते थे और आज भी जानते हैं की श्रिष्टी की नकारात्मक व अदृश्य शक्तियां किसी के शरीर को कब्जे मे लेने से पहले सिर को कब्जे मे लेने के लिए अपना आक्रमण सिर पे ही करती हैं.  इसिलिये अधिकतर संतो का चोला ओढ़ने वाले लोग और अधिकतर धार्मिक लोग सिर पे कोई चुनरी य़ा गमछा य़ा कोई चादर य़ा कोई टोपी आदि ढंके रहते हैं. हालांकी, वैदिक सभ्यता की बहुत ही न्यून मात्रा मे चीजे व तरीके बचे हुए हैं ज़िनमे से सिर ढंक कर रखने का अनिवार्य नियम इस्लाम रिलिजन वाले लोग कट्टरता से हिजाब नाम से अपनाये हुए हैं लेकिन ये लोग भी मोहम्मद द्वारा कहे गए बातों से अनजान होने के कारण सिर ढंकने के साथ-साथ चेहरा ढंकने को भी हिजाब का हिस्सा मानकर अपनी पहचान छुपाना चाहते हैं, लाशो को मजार व दरगाह व पीर के नाम से प्रेतो को पुजवाकर अपना...