Posts

Showing posts with the label सर्व धर्म समभाव sarw dharm sambhaw hinduism

"सर्वधर्मसमभाव" बकवास है जो सम्प्रदाय को धर्म समझने वाले आधुनिक मूर्खों ने गढ़ लिया है.

Image
ब्रह्मा, विष्णु, महेश में बड़ा कौन है?  . उत्तर :-- यदि आप सही उत्तर बता दें तो क्या वह शान्तिप्रिय शरीफ आपके बताये सबसे बड़े हिन्दू देवता की पूजा करने लगेगा ? आप भी जानते हैं कि ऐसा नहीं होगा | धर्मशास्त्र में आदेश है कि शास्त्र का सही अर्थ जानने के लिए शंका करना और उसका निवारण करना शास्त्रार्थ है | जिनकी नीयत में खोट है उनसे शास्त्रार्थ करने की मनाही है | उसका मुँह बन्द करने के लिए दाम-दण्ड-भेद की आवश्यकता पड़ेगी, साम की नहीं | ये "शान्तिप्रिय शरीफ" लोग शान्ति और तर्क की बात नहीं समझ पाते | प्रश्न पूछने वाले के मन में स्वयं कोई जिज्ञासा नहीं थी, केवल दूसरे का मुँह बन्द करवाने की इच्छा थी, अतः इतना ही उत्तर पर्याप्त है, जो "तोल-मोल" कर दिया गया है | कौन देवता बड़ा है इस प्रश्न का उत्तर मेरे पिछले लेखों में पहले से है जो इन महाशय ने नहीं पढ़ा है | ******* ******* ******* अहंकार ही छोटा बनाता है, जो वास्तव में बड़ा होता है उसे बड़प्पन का अहंकार नहीं होता |  अहंकार तीन प्रकार के होते हैं -- तामसिक, राजसिक और सात्विक |  तामसिक अहंकार काम-क्रोध-लोभ-मोह आदि पापों ...