Posts

Showing posts with the label #Economy #Ukraine #Russia #International #NewInternationalEconomySystem #Germany #France #Japan #India #Bharat #Britain #China

नव अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था (NIEO) : भाग−१ - Vinay Jha

Image
नव अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था (NIEO) : भाग−१ यूक्रेन सङ्कट ने एक गड़े मुर्दे को उखाड़ दिया है जो अब विकसित देशों के वर्चस्व के अन्त का आरम्भ करेगा । सोवियत सङ्घ के विघटन से पहले के अन्तिम दशक में New International Economic Order (NIEO) की माँग जोड़ पकड़ने लगी थी । सोवियत सङ्घ के विघटन होते ही इस विषय को भुला दिया गया क्योंकि एकध्रुवीय नैटो−नियन्त्रित विश्व में इस माँग का अर्थ था किसी बहाने अमरीका द्वारा आक्रमण । NIEO की माँग का अर्थ था कि विकसित देशों के सङ्गठन OECD द्वारा थोपी गयी पुरानी अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक व्यवस्था की लूट−खसोट से बहुत से देश अप्रसन्न थे । वह पुरानी व्यवस्था अभी भी पूरे विश्व पर हावी है किन्तु पूरे संसार की मीडिया और अर्थशास्त्रियों की बहसों में इसकी चर्चा नहीं की जाती — विकसित देशों के भय से । १८८४ ई⋅ में ही अमरीका सकल घरेलू उत्पाद (GNP) में ब्रिटेन को पछाड़ कर संसार की सबसे बड़ी आर्थिक शक्ति बन चुका था — ऐसा अर्थशास्त्रियों द्वारा पढ़ाया जाता है । किन्तु इस तथ्य का प्रचार नहीं किया जाता कि उन्हीं लोगों के अनुसार १८८४ ई⋅ में अमरीका,ब्रिटेन और भारत की GNP...