#I_Support_Jallikattu


जल्लीकट्टू के ऊपर बैन लगाने का साजिश इस तरह से है------
◆(SCROLL Down for English).
.
1) एक यूरोपियन समिति ने यूरोपियन दूध को ए ग्रेड का एवं भारतीय गायों के दूध को बी ग्रेड का डिक्लेअर किया था (वास्तव में ये उल्टा है). इस निर्णय से यहाँ के गायों के दूध के निर्यात पर नकारात्मक एवं यूरोपियन दूध के निर्यात पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा. 
.
2) विदेशी दूध का भारत में आयात, शुरू में काफी कठिन था, क्यूंकि, लगभग सभी गावों में लोगों के यहाँ गायें होतीं थीं, जिससे दूध की आवश्यकता पूरी हो जातीं थीं. जिससे, कि कोआपरेटिव मिल्क डेपो तक दूध पहुँचाया जाता था, जहाँ से कि ये दूध सरकारी एजेंसीज एवं प्राइवेट मिल्क विक्रेताओं तक पहुच जाता था.
.
3) गांवों में गायों की उच्च नस्लों को बनाए रखने एवं उनके संवर्धन के लिए, इनकी ब्रीडिंग उच्च गुणवत्ता वाले बुल्स से कराए जाते हैं, जिसके लिए, jallikattu खेल का आयोजन होता था. 
.
4) बुल्स को मजबूत एवं स्वस्थ बनाने के लिए, इन्हें, उच्च गुणवत्ता वाले खाद्यान्नों को खिलाया जाता था, जिसके लिए धन की आवश्यकता होती थी. बुल्स के मालिक , इसके लिए गांवों के लोगों से कर्ज इत्यादि लेते थे. इस खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले, बैल के मालिकों को कुछ सहायता राशि भी मिलती थी. 
.
5) अब यदि jallikattu के खेल को बैन कर दिया जाता है, तो ये बैल कत्लखानो में बेचे जायेंगे. जिससे कि उनके मालिकों द्वारा लिए गए कर्जों का भुगतान हो सके. 
इसी तरह के कुछ खेलों के ऊपर बैन लग जाने से, कुछ अन्य अति उच्च गुणवत्ता वाले बैल एवं सांड आज विलुप्त हो चुके हैं. कुछ स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाएं, बची हुई प्रजातियों क बचाने के लिए कार्य कर रही हैं. 
.
6) अब यदि, इन उच्च गुणवत्ता वाले, प्रजातियों को नष्ट किया जाता है तो, गायों का संवर्धन के लिए कृत्रिम तकनीक का यूज़ करना पड़ेगा. जिससे की विदेशो से किये जाने वाले आयात व्यापार की पुनः वृद्धि होगी. लेकिन इसमें भी, निम्न गुणवत्ता वाले, शुक्राणुओं कू ही भारत को आयात में दिया जा रहा है. 
.
7) अब यहाँ, जो लोग धन संपत्ति वाले होंगे, वे ही केवल गुणवत्ता वाले दूध अपने घर में खपत कर पायेंगे, निम्न आय वाले लोग दूध का दर्शन भी नहीं कर सकेंगे. ये उच्च गुणवत्ता कहे जाने वाले दूध भी विदेशो से ही आयातित ही होंगे. 
.
8) पेटा नाम का एक स्वयंसेवी विदेशी संस्था जो काल्पनिक रूप में ही जानवरों को बचाने के लिए कार्य करती है, वे ही जिसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी, पूर्वा जोशीपुरा जो नाम से हिन्दू है, लेकिन वह अमेरिकी नागरिक है. ये महिला ही इस jallikattu के ऊपर रोक लगाए जाने के समर्थन में है. 
इस मामले में सुनवाई के लिए, सुप्रीम कोर्ट में जो वकीलों की दलीलें हुई हैं, उन्हें प्रत्येक घंटों के दलील के लिए करोड़ रुपये मिले. 
अब सवाल ये है कि, ये रुपये इन वकीलों को कौन डेट होगा? निश्चय ही प्राइवेट कंपनियां ही देतीं होंगी, जो हमारे यहाँ व्यापार करतीं हैं.
.
9) जबकि इसी पेटा संस्था ने मेक्सिको में होने वाले बैलों की लड़ाई पर किसी प्रकार की रोक नहीं लगाई जीसमे कि विजेता रहने वाले लोग, इन जानवरों कि धारदार हथियारों से हत्या की जाती है. 
.
10) जबकि पेटा ने उस खेल पर रोक लगाने की कोशिस की है, जिसमे विजेता को बैलों या सांडो के पुट्ठे पकड कर एक सीमा रेखा तक जाना होता है. जिससे इन जानवरों को किसी प्रकार की क्षति नहीं पहुँचती है. 
भारत की सभी परम्पराओं में, समाज के सभी वर्गों का ध्यान रखा जाता है, सभी की अर्थ व्यवस्था चले इसका ध्यान रखा जाता है, 
.
★★
उपाय:- आप सब लोग, अगर अपने देश में अपने जानवरों की उन्नत नस्लों को बचाना चाहते हैं तो प्रधानमन्त्री एवं अन्य सांसदों/विधायकों को आदेश भेजें- उदाहरण के लिए ये ट्विटर आदेश देखें- ★https://twitter.com/DeoPathak32/status/820260355704233985
.
★आप यह आदेश अपने मोबाइल से भी भेजिए- जैसे कि-
"माननीय सांसद/विधायक महोदय, मैं अपने जनतांत्रिक अधिकारों का उपयोग करते हुए आपको ये आदेश देता हूँ, कि jallikattu के खेल पर लगे रोक को तुरंत हटा लिया जाए. 
धन्यवाद
मतदाता संख्या- ayz१२३४५६७ .
.
★आप अपने सांसदों/विधायको का संपर्क यहाँ देख सकते हैं- www.nocorruption.in 
.
A १ दूध से होने वाले बीमारियों के बारे में - http://ajitvadakayil.blogspot.in/…/nutritious-a1-milk-of-ve…
===================================================
.






The Milk Import Business behind the Jallikattu ban:- 
.
1) A European committee has graded themselves that European milk is A grade and all Indian cow milks are B grade(Actually Indian milks are A grade and that’s a different story). This impacted the Milk export business.
.
2) Importing foreign milk to India was initially difficult for them because in almost all village houses people had at least one cow and they supply milk to the village cop-operative milk depo, which is then transferred to the Govt or Private milk packet distributing companies.
.
3) For generations a high quality milk yielding cow species are maintained by breeding it with the native high grade mating bulls which are nothing but the Jallikattu bulls.
.
4) To make the bull strong and healthy they have to give high quality cattle feed which needs more money. The bull’s owners get sponsorship/loan from the villagers, to feed the bull. Participating Bull’s owner also get some incentives in the Jallikattu function which help to close their loan.
.
5) If Jallikattu is banned the bull’s owner has to finally sell it to the slaughter house in order to close their loan.
Because of the ban in the yester years, some breeds are already extinct now. Because of some local NGOs (not PETA or any other animal welfare society) who support Jallikattu are funding to save the Native breed bulls.
.
6) If Indian native breed bulls species are destroyed, the cow has to be conceived only by artificial insemination process where the frozen bull sperms are again an import business. But only low grade frozen sperms are sold to India.
.
7) Finally when the upper class people who can afford high grade milk for their children, can get it only from the foreign countries, which will boost the milk import business.
.
8) An American citizen named Poorva Joshipura, but CEO of PETA India, funded by foreign milk companies is the reason behind this Jallikattu ban. PETA’s argument in Supreme court is made by a bunch of advocates who charge in crores per hour. From where do PETA getting these much money is alarming.
.
9) PETA didn’t ban the Mexican bullfight where the bulls have to be killed using a weapon by the winner.
.
10) PETA banned Jallikattu where the winner has to hang on to the bull’s hump for a period of time, that’s all. If the bull is hurt, even a minor injury, that participant is barred from Jallikattu.
..
Every Indian tradition is chained up with the Indian economy. Our forefathers have set this which made our civilization to self-sustain and survive for thousands of years. If we are breaking a tradition, it means we are breaking our own economy

PETA banned Jallikattu where the winner has to hang on to the bull’s hump for a period of time, that’s all. If the bull is hurt, even a minor injury, that participant is barred from Jallikattu.
..
Every Indian tradition is chained up with the Indian economy. Our forefathers have set this which made our civilization to self-sustain and survive for thousands of years. If we are breaking a tradition, it means we are breaking our own economy
.

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

क्या द्रौपदी ने सच में दुर्योधन का अपमान किया था? क्या उसने उसे अन्धपुत्र इत्यादि कहा था? क्या है सच ?

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

वैदिक परम्परा में मांसभक्षण का वर्णन विदेशियों-विधर्मियों द्वारा जोड़ा गया है. इसका प्रमाण क्या है?

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

चिड़िया क्यूँ मरने दी जा रहीं हैं?

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण