संहारात्मक कालचक्र
💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕💕🔥💕 🚩🚩🚩🚩🚩‼️ भक्तों की दृष्टि में भगवान्‼️🚩🚩🚩🚩🚩 🚩 भगवान् के लक्षण, गुण आदि के सन्दर्भ में चर्चा करने के पश्चात् उनके विषय में प्रत्यक्ष अनुभव सिद्ध तथा समाधि सिद्ध योगी क्या कहते हैं यह जानना आवश्यक है। भगवान श्रीकृष्ण के समकालीन महर्षि व्यास और शुकदेव मुनि उनके लिए जो कहते हैं वह जान कर सनातन की महिमा और पृथ्वी पर मनुष्य जन्म लेने का चरम उद्देश्य पता चल जाता है❗ 🚩 व्यास जी कहते हैं श्रीकृष्ण को प्रत्यक्ष देखने के बाद कोई भी शत्रु उनको मारने की इच्छा नहीं रखता। मगध नरेश जरासंध कहता है :-- कृष्ण! तुम कोमल बाल कहो मैं बल- राम से युद्ध करता हूँ। कालयवन के सामने कृष्ण जाते हैं तो वह कहता है :- तुम तो पैदल हो, अकेले हो। अतः मैं तुमसे अकेले ही युद्ध करूँगा । सेना का प्रयोग नहीं करूँगा। व्यास जी जब श्री कृष्ण के स्वरूप का वर्णन करते हैं तब लगता है कि वसन्त हमेशा उनके इर्द गिर्द मंडरा रहा हो। ये तो आंखों देखा हाल है जो पूरे भागवत महा पुराण में भरा हुआ है❗ 🚩 आदि शंकराचार्य कहते हैं :--- वासुदेव श्रीकृष...