भारतीय सैना को सुधारना और राईट-टू-रिकोल
नोट:- इस पोस्ट को फेसबुक मेमोरी ने दिखाया कि इसे फेसबुक ने ब्लाक किया हुआ है, हमारे भ्रष्ट नेताओं के लोगों की आँखों में सच एक मिर्चे की भाँती चुभती है. इसीलिए कई लोगों ने मिलकर मेरे कई पोस्ट्स को ब्लाक करवा दिया है. 30 October 2015 हमें भारतीय सैना को सुधारना और राईट-टू-रिकोल , ज्यूरी-सिस्टम ये कानून इतने अति-आवश्यक (अर्जंट) क्यूँ हैं और यह ना होने से कैसी तबाही मचेगी ? भ्रष्टाचार से हमें क्या फरक पड़ता है ? https://www.youtube.com/watch… . यह कैसा विकास ? देश की विदेशी मुद्रा कम हो रही है और विदेशी मुद्रा खर्च बढ़ रहा है | आजकल हमारा निर्यात बहुत कम हो रहा है और आयात बहुत बढ़ रहा है | आज सरकार चाहे किसी की भी हो, चलाते उसे कोर्पोरेट ही हैं, लाभ भ्रष्ट कोर्पोरेट को होता है और घाटा देश के नागरिकों को होता है | कार्यकर्ताओं को विस्तार से बताना चाहिए कि हम कौनसी नीतियां अपना रहे हैं जिसके द्वारा हम अपने निर्यात बढ़ा सकते हैं और कैसे हम आयात कम कर सकते हैं | हमने कुछ सुझाव दिए हैं कि नागरिक, पूर्णतः भारतियों द्वारा निर्मित उत्पादन करके निर्यात की गुणवत्ता और मात्...