ढोकलाम-मीडिया विवाद, क्या है सच !!
ढोकलाम का जो मुद्दा है, वो मानचित्र से स्पष्ट है की अगर ये हिस्सा भारत से कट गया तो उत्तर-पूर्व के सातों भारतीय राज्य भारत से कट जायेगे...... जबकि मीडिया हमको बता रहा है की मोदी ने चीन को घुटने टेकने पे विवश किया है !! लेकिन हमने यदि सच बतलाया तो सरकारी समाचार की अवमानना का आरोप लगवा कर फेसबुक प्रोफाइल बंद करवा देंगे अंधे मूर्ख हिन्दू और आरएसएस वाले...... कितनी बड़ी झूठ और शर्मनाक बात है, की पढ़े लिखे युवा मानचित्र पर भरोसा न कर के मीडिया की बातों पर यकीन कर र हे हैं....खैर.....कोई बात नहीं .... आज देशभक्ति का नाम, मोदी-भक्ति हो गया है !! "दोका ला" ("ढोका ला") का अर्थ है "ढके हुए हिन्दू मन्दिर तक जाने का पर्वतीय रास्ता या दर्रा" | तिब्बती भाषा में "ला" शुद्ध संस्कृत शब्द है -- लीला में "ला" का यही अर्थ है -- प्रकट होना, पास लाना/जाना | बौद्धमत की उत्पत्ति से पहले की भाषा है | दोकलाम (दोका ला) का 3D फोटो देखते ही स्पष्ट हो जाता है कि इसमें चीन की रूचि क्यों है !एक भी गाँव या शहर नहीं है, फिर भी चीन सड़क बनाने के लिए युद्ध तक की धम...