यूक्रेन सङ्कट — ३

यूक्रेन सङ्कट — ३

ड्रग−लार्ड को किसी सुपरपॉवर का मालिक बना दिया जाय तो संसार की कैसी दशा होगी?दावूद इब्राहिम के मालिक हक्कानी गिरोह को पूरा अफगानिस्तान सौंपने वाले ड्रग−लार्ड के पुत्र “हण्टर बाइडेन” का २०१३ ई⋅ वाला फोटो संलग्न है,उसी वर्ष ड्रग टेस्ट में वे कोकेन के अभ्यस्त पाये गये तो अमरीकी नौसेना ने उनको सीधे बर्खास्त कर दिया ।

उस नौकरी के लिये उनको दो छूटें दी गयी थी वरना उनका प्रार्थनापत्र ही अस्वीकृत हो जाता — ४३ वर्ष का होने पर भी उम्र में छूट,और पहले से ही ड्रग एडिक्ट सिद्ध होने पर भी नौसेना में अफसर बनने की छूट ।

छूट मिलने पर भी कोकेन पीकर पुनः जाँच कराने गये तो नौकरी से बर्खास्त हो गये । कुछ घण्टों के लिए कोकेन की तलब को रोक लेते तो ड्रग टेस्ट पास कर लेते,उसके बाद पीते!अमरीका बड़ा कानूनची देश है,हमारे सुपरस्टार की पतलून तक उतारकर जाँच करता है । किन्तु उनके उप−रासपति का बेटा पुराना ड्रग एडिक्ट और बुड्ढा हो तब भी नौसेना का अफसर बन सकता है!किन्तु अफसर बनकर ज्वॉइन करते समय जाँच में पुनः कोकेन खून में मिला!बिना कोकेन के कुछ काल तक भी रहना कठिन!कोकेन एडिक्ट का चेहरा कैसा होता है यह संलग्न फोटो में देख लें,उसी वर्ष का है ।

“हण्टर बाइडेन” का पूरा परिचय आवश्यक है,वर्तमान यूक्रेन काण्ड एवं अनेक अन्तर्राष्ट्रीय काण्डों के पीछे वर्तमान अमरीकी रासपति के इस “होनहार” पुत्र का बहुत बड़ा हाथ है । वर्तमान अमरीकी रासपति तब उप−रासपति थे तथा बराक हुसैन ओबामा के “प्वॉइण्ट−मैन” थे ।

“प्वॉइण्ट−मैन” का अर्थ होता है काले कारोबार की कमाई से अपना हिस्सा लाने वाला वफादार ।

हण्टर के कोकेन−प्रेम पर विकिपेडिया का यह लेख पढ़ें=
https://en.wikipedia.org/wiki/Hunter_Biden#Naval_career

गूगल ट्रान्सलेट में अनुवाद प्रस्तुत है=
(संख्यायें लेख में सन्दर्भों की है)
▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃
नौसेना कैरियर

यूएस नेवी रिजर्व में एक पद के लिए बिडेन के आवेदन को मई 2013 में मंजूरी दी गई थी। [95] 43 साल की उम्र में, बिडेन को एक ऐसे कार्यक्रम के हिस्से के रूप में स्वीकार किया गया, जो वांछनीय कौशल वाले सीमित संख्या में आवेदकों को कमीशन प्राप्त करने और स्टाफ पदों पर सेवा करने की अनुमति देता है। [96] पिछले ड्रग से संबंधित घटना के कारण बिडेन को छूट और उम्र से संबंधित छूट मिली थी; उन्होंने प्रत्यक्ष  कमीशन अधिकारीके रूप में शपथ ली थी। [95] जो बाइडेन ने व्हाइट हाउस के एक समारोह में अपनी कमीशनिंग शपथ दिलाई।[6]

अगले महीने, बाइडेन ने एक यूरिनलिसिस परीक्षण के दौरान कोकीन के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और बाद में उन्हें प्रशासनिक रूप से छुट्टी दे दी गई। [97] [98] बाइडेन ने परिणाम के लिए सिगरेट पीने के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसे उसने अन्य धूम्रपान करने वालों से स्वीकार किया था, यह दावा करते हुए कि सिगरेट में कोकीन थी। [6] उन्होंने इस मामले में अपील नहीं करने का फैसला किया क्योंकि यह संभावना नहीं थी कि पैनल उनके स्पष्टीकरण पर विश्वास करेगा क्योंकि ड्रग के साथ उनका (पुराना) इतिहास रहा है [99] [100] और समाचारों के प्रेस में लीक होने की संभावना के कारण भी; यह अंततः जानकारी प्रदान करने वाले नौसेना के एक अधिकारी द्वारा वॉल स्ट्रीट जर्नल के सामने प्रकट किया गया था।[6][95]
▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃▃

Direct Commission Officer उसको कहते हैं जो नौसेना में किसी प्रकार की पढ़ाई वा प्रशिक्षण के बिना केवल ऊँची पैरवी के कारण direct ही कमीशन−अधिकारी बन जाय । हण्टर को उसके उप−रासपति बाप ने उपरोक्त कमीशनिंग की शपथ दिलायी!शपथ खाते ही खुशी में कोकेन के छल्ले उड़ाने लगा,भूल गया कि कमीशनिंग मिलते ही ड्रग टेस्ट होता है!बाप ने बात को दबाने का बहुत प्रयास किया,किन्तु लीक हो गया ।

यह दूसरी बात है कि अमरीका में क्लिण्टन जैसे “रासपति” और बाइडेन जैसे ड्रगलार्ड होने पर लोकप्रियता और भी बढ़ जाती है ।

यूक्रेन में बाइडेन के काले कारोबार पर अगले अङ्क में!

तबतक इतना बता दूँ कि जब आज सायं भारतीय पत्तलकार बता रहे थे कि खारकोव से यूक्रेनियों ने रूसी सेना को खदेड़कर भगा दिया है,तब बीबीसी बता रही थी कि रूसी सेना ने उसी समय खारकोव में प्रवेश किया और सड़को पर लड़ाई चल रही है!बीबीसी भी रूस की विरोधी है,किन्तु हिसाब से झूठ बकती है । हमारे पत्तलकार तो बेहिसाब हैं!रूसी सेना सावधानी से धीरे−धीरे आगे बढ़ रही है जिसके दो कारण हैं — यूक्रेन में कुछ लाख नात्सी गुण्डों के सिवा आमलोगों को सदा से रूस के लोग अपना ही समझते रहे हैं,और यूक्रेनी सेना के सारे वरिष्ठ अधिकारी सोवियत काल में रूसी अधिकारियों के कॉमरेड थे जो एक−दूसरे को मार नहीं सकते । मारकाट CIA के पाले हुए गुण्डे कर रहे हैं जिनके कारण कई वर्षों से लड़ाई चल रही है । बीस सहस्र गुण्डों की “अजोव बटालियन” को संयुक्त राष्ट्र ने भी युद्ध−अपराध का दोषी घोषित कर रखा है ।

आज ब्रिटेन के बेवकूफ प्रधानमन्त्री ने बयान दिया कि रूस पर नैटो आक्रमण कर सकता है । तब पुतिन ने आणविक “डिटेरेण्ट” को अलर्ट कर दिया,जिसका अर्थ है आक्रमण होने पर जबावी आक्रमण । हमारी मीडिया ब्रिटिश बयान पर चुप है और पुतिन की जवाबी कार्यवाई को परमाणु खतरा बता रही है!

ब्रिटेन ने प्राइवेट लड़ाकों को भी यूक्रेन जाकर लड़ने को कहा है!उनको जर्मनी हथियार देगा,जो जर्मन संविधान का उल्लङ्घन है । पैसा ड्रग के कारोबार से दिया जायगा,सरकारी खजाने से प्राइवेट लड़ाकों को पैसा देना सम्भव नहीं है । मैनेज CIA करेगी । प्राइवेट लड़ाकों को भेजने का अर्थ है कि यूक्रेनी सेना में सैनिकों की कमी हो रही है । यूक्रेनी सेना के बहुत से सैनिक भागकर बाहर चले गये थे जिनमें से कुछ को पहचानने के पश्चात नैटो के सदस्य पोलैण्ड ने वापस यूक्रेन भेजा है ।

रूस नष्ट वा अशक्त हो जाय तब भारत की बारी आयगी और फिर चीन की । तत्पश्चात शान्तिदूतों का सफाया होगा । अन्त में गोरे देशों के गरीबों का सफाया होगा क्योंकि घटते हुए संसाधनों के कारण केवल “धनवान गोरों” और उनके लिये आवश्यक नौकरों को ही जीवित रहने दिया जायगा । यह गुप्त योजना है । अमरीका और यूरोप के आमलोगों को पता भी नहीं चलेगा और उनका भी सफाया हो जायगा ।

यह दूसरी बात है कि इन सबका सफाया तो होगा ही,किन्तु  “धनवान गोरों” को ईसा मसीह और यहोवाह ले जायेंगे । बचेंगे केवल वे जो सच्चे धर्म को बचायेंगे ।
(क्रमशः)

By Vinay Jha

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

क्या द्रौपदी ने सच में दुर्योधन का अपमान किया था? क्या उसने उसे अन्धपुत्र इत्यादि कहा था? क्या है सच ?

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

वैदिक परम्परा में मांसभक्षण का वर्णन विदेशियों-विधर्मियों द्वारा जोड़ा गया है. इसका प्रमाण क्या है?

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

चिड़िया क्यूँ मरने दी जा रहीं हैं?

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण