पाश्चात्योंको म्लेच्छकी उपमा क्यों ?


पाश्चात्योंको म्लेच्छकी उपमा क्यों ?
विदेशी संस्कृतिसे प्रभावित एवं विदेशमें रहनेवाले एक जन्म हिन्दूने पूछा है कि आप पाश्चात्योंको म्लेच्छ क्यों कहती हैं ?
इसके कुछ कारण इसप्रकार हैं –
१. वे मल-मूत्र त्यागने या भोजन करनेके पश्चात् जलकी अपेक्षा कागदसे स्वच्छता करना, अधिक उचित समझते हैं और इसको वे सभ्य समाजका प्रतीक समझते हैं ।
२. अनेक दिवसोंतक वे स्नान नहीं करते हैं । (यह न कहें कि वहां ठण्ड है इसलिए वे ऐसा करते हैं, मैं कश्मीर जा चुकी हूं, कडकती ठण्डमें कश्मीरी पण्डितोंको प्रतिदिन स्नान करते देखा है ।)
३. स्वेदकी (पसीनेकी) दुर्गन्धको दूर करने हेतु अनिष्ट शक्तियोंको आकर्षित करनेवाले कृत्रिम एवं रासायनिक सुगन्ध द्रव्यों अर्थात् deodrant और ‘इत्र’का उपयोग करते हैं ।
४. वे अपनी सन्तानोंको सोलह वर्षके पश्चात् वैसे ही त्याग देते हैं जैसे पशु-पक्षी अपने बच्चोंको थोडा भी आत्मनिर्भर देख छोड देते हैं ।
५. स्त्रियां उनके लिए मात्र भोगकी वस्तु होती हैं ।
६. विवाह वे मात्र अपनी लैंगिक इच्छाओंकी तृप्ति हेतु करते हैं और यदि उसकी पूर्ति बिना विवाहके हो जाए तो वे विवाह रुपी संस्थामें नहीं फंसते हैं ।
७. मांसाहार करना उनकी नैसर्गिक प्रवृत्ति होती है, शाकाहारी भोजन क्या होता है यह उन्हें ज्ञात ही नहीं होता, वैसे आजकल विदेशमें मांसाहारसे हानिपर हुए शोधके कारण धीरे-धीरे कुछ लोग शाकाहारी बनने लगे हैं ।
८. माता-पिता उनके लिए मात्र उपयोगकी वस्तु होते हैं, जब उन्हें उनकी आवश्यकता होती है वे उनका उपयोग करते हैं अन्यथा उनसे उनका कोई सम्बन्ध नहीं होता ।
९. उनका घर भोग करने एवं सन्तान प्राप्तिका केन्द्र होता है, घर एक देवालय या आश्रम होता है, यह उन्हें ज्ञात नहीं है ।
१०. उनके शरीरसे एक विचित्र प्रकारकी आसुरी दुर्गन्ध आती है एवं उनका सूक्ष्म काला आवरण १० से १५ ‘फीट’तक होता है, जिस कारण उनके सम्पर्कमें आनेवाले व्यक्ति भी उनके आसुरी काले वलयमें आ जाते हैं । खरे अर्थोंमें वे अछूत होते हैं ।
११. उनके सिरपर काम और अर्थका ही भूत सदैव सवार होता है; अतः वे मात्र इन दोनोंकी पूर्तिमें लिप्त होते हैं ।
कुछ लोग सोच रहे होंगे की यह सब तो आज अनेक हिन्दुओंमें भी देखनेको मिल रहा है । जी हां ! उन म्लेच्छोंसे प्रभावित होकर भारतमें भी अनेक विवेकशून्य जन्म हिन्दू, म्लेच्छ बन रहे हैं । तभी तो हमारे देशकी यह दुर्दशा हो रही है; अतः इस संक्रमणको शीघ्र अति शीघ्र रोकने हेतु हिन्दुओंको धर्मशिक्षण देकर हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना करना अनिवार्य हो गया है । – तनुजा ठाकुर जी

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

क्या द्रौपदी ने सच में दुर्योधन का अपमान किया था? क्या उसने उसे अन्धपुत्र इत्यादि कहा था? क्या है सच ?

चिड़िया क्यूँ मरने दी जा रहीं हैं?

वैदिक परम्परा में मांसभक्षण का वर्णन विदेशियों-विधर्मियों द्वारा जोड़ा गया है. इसका प्रमाण क्या है?

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ