छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह "मदर" टेरेसा की प्रशंषा कर रहे है :

संघ के नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह "मदर" टेरेसा की प्रशंषा कर रहे है !! तो इसीलिए ये लोग उन हिन्दू संतो से घृणा करते है जो मिशनरीज का रास्ता रोक रहे है !!!
.
श्री रमन सिंह जी ने ट्वीट किया है -- "Humble tribute to the great Mother Teresa. Her unfailing commitment & unconditional love for humanity will forever inspire us."
माने ; "मदर टेरेसा को भावभीनी श्रद्धांजलि। उनका अदम्य समर्पण एवं मानवता के लिए अटूट प्रेम हमें हमेशा प्रेरणा देता रहेगा"
.
ट्वीट का लिंक --https://twitter.com/drramansingh/status/901285457010479105
.
मुझे समझ यह बात नहीं आयी कि, इस ट्वीट के के पहले उन्होंने "वन्दे मातरम" क्यों नहीं जोड़ा !!
.
दरअसल रमन सिंह जी बहुराष्ट्रीय कम्पनियो के सामने यह साबित करने के लिए छटपटा रहे है कि, वे भी मिशनरीज के वफादार है। इससे बहुराष्ट्रीय कम्पनियो के मालिक खुश जो जाएंगे और अपने मीडिया कर्मियों से कहेंगे कि रमन सिंह जी को सकारत्मक कवरेज देकर उन्हें चुनाव जीतने में मदद करे।
.
और यहां आप इस बात को भी नोट करें कि संघ के 90% कार्यकर्ता रमन सिंह जी के इस ट्वीट के भरपूर समर्थन में है।
.
तो इससे यह बात समझ आती है कि आखिर क्यों संघ के कार्यकर्ता ओह माय गॉड जैसी फिल्मो का समर्थन और श्री गुरमीत जी राम रहीम, संत श्री आसाराम जी बापू आदि का विरोध करते है।
.
श्री श्री रविशंकर जी एवं स्वामी रामदेव जी अब तक सिर्फ इसीलिए "बचे" हुए है क्योंकि वे मिशनरीज को रोकने के लिए कोई गतिविधियां नहीं कर रहे है। लेकिन संघ के कार्यकर्ताओ ने राम रहीम जी एवं संत श्री आसाराम जी बापू को गिराने में एड़ी से चोटी तक का जोर इसीलिए लगा दिया क्योंकि वे मिशनरीज के रास्ते में रोड़े कर रहे थे।
.
संघ के कार्यकर्ता मिशनरीज के रास्ते में आने वाली बाधाओं को हटाने के लिए पूरी मुस्तैदी से काम करते है ताकि मिशनरीज आसानी से इस मार्ग ने होकर दलितों तक यीशु का सन्देश पहुंचा सके। और इसी वजह से संघ के कार्यकर्ता मंदिरो से सरकारी नियंत्रण को हटाने और मंदिरो / मठो के प्रशासन को मजबूत बनाने के लिए आवश्यक कानूनों का विरोध करते है, क्योंकि ऐसा होने से हिन्दू संतो की ताकत बढ़ेगी। आप देश सकते है कि संघ के कार्यकर्ता किसी भी तरह से कांग्रेस / आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओ से कम नहीं है। वे मिशनरीज को अपनी माशूक की तरह देखते है , जो कि उन्हें मीडिया में सकारात्मक कवरेज दिलवाकर उन्हें चुनाव जितवाती है।
.
मेरा सभी हिंदूवादी कार्यकर्ताओ से आग्रह है कि वे संघियो द्वारा लगाए जा रहे नारों की उपेक्षा करते हुए उनकी इन चेष्टाओं को नोट करें कि, कब वे हरकत में आते है और कब "जानबूझकर" चुप्पी साध लेते है।
.
======

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?