नागालैंड वाले लोग इन्डियन हैं या पूरे भारत में किसी क़ानून-सुधार की आवश्यकता है?

नागालैंड में घुसने के लिए परमिट लेना पड़ता है...वहाँ हमें "इंडियन" कहा जाता है..
.
वहाँ आतंकी होना एक नौकरी जैसा है. बन्दे बाकायदा तनख्वाह पाते हैं, मारे जाने पर परिवार को पेंशन मिलता है. वे अमेरिकन आर्मी का रैंक-स्ट्रक्चर फॉलो करते हैं, अमेरिकन आर्मी की वर्दी पहनते हैं, अमेरिकन आर्मी की एसॉल्ट-राइफल रखते हैं...मिलिटैंट वहाँ यूजी (अंडरग्राउंड) कहलाते हैं, और हर चीज पर उनका 10% का यूजी-टैक्स लिया जाता है. पिछले बीस सालों से उनके नेता इसाक-मुइवा और खापलांग बैंकाक के फाइव-स्टार होटलों में रहते हैं.
.
मोदी की पत्नी और मोदी के सूट पर Yellow Journalism करने वाले हमारे बहादुर खोजी Presstitutes को कभी नॉर्थ-इस्ट जाकर यह खबर दिखाने की फुरसत मिली? नहीं ना...तो इसका सीधा सा कारण है.
नागालैंड की 99% जनसंख्या क्रिस्चन है. यह पूरा आतंकवाद चर्चों से संचालित होता है, चर्च उनके हेडक्वार्टर की तरह काम करते हैं, उनके हथियार रखने की जगह होते हैं...
.
पहले चर्चों के पैसे से यह आतंकवाद फला-फूला, अब इस यूजी-टैक्स से चर्च फल-फूल रहे हैं...
.
इसमे मोदी विरोधी कहीं कुछ नहीं है। हां बहुत से देशभक्त आज नमो के अंधभक्त बन चुके हैं और उन्हे ऐसा लगने लगा है कि नमो कि ५६ इंच की छाती को देखकर अमेरिका और चीन भी थर्रा उठे हैं जो कि मात्र एक मिथ्यावधारणा है जिसका उन्मूलन जरूरी है .ताकि लोग एक व्यक्ति विशेष पे केंद्रित न होकर अच्छी व्यवस्था की ओर केंद्रित हों.क्योंकि व्य्वस्था नहीं सुधरी तो देश का नाश हो जाएगा। सच ये है कि अमेरिका मोदी से खुश है क्योंकि वो हर क्षेत्र मे एफ़ डी आई ला रहे हैं। क्या अमेरिका ने इस तरह कभी लाल बहादुर शास्त्री की पीठ थपथ्पाई थी जैसी मोदी की? क्या करण है इसका?
.
जनता को राष्ट्र-भक्ति करनी चाहिए, नियम बदलने की भक्ति करनी चाहिए, क्योंकि नियमों से देश सुचारू रूप से चलता है न कि व्यक्ति पूजा से देश नियम-पूर्वक चल सकता है.
.
अगर आपको लगता है कि क़ानून बदलकर एवं सही मायनों में जनतंत्र व्यवस्था लागू करके देश की समस्याओं का समाधान किया हां सकता है तो इसके लिए आप अपने मंत्रियों, नेताओं एवं सांसदो तथा विधायकों को www.smstoneta.com जैसी वेब साईट बनाने की डिमांड ईमेल/पोस्टकार्ड/SMS/पिटीशन फाइल इत्यादि के द्वरा रखें, आप देखें की वास्तव में आपके वोट के दम पर जीत हासिल कर आपके ऊपर शासन करने वाले ये नेता प्रजातंत्र में कितना विश्वाश करते हैं. .
.
क्या आप जानते हैं, ऑस्ट्रेलिया कनाडा इत्यादि देशों की जनता अपनी मांग रखने के लिए सीधे अपने नेताओं को ईमेल/पिटीशन इत्यादि के द्वारा सीधा संवाद करती है जिसकी बदौलत आज उनका देश विकसित हो चूका है.
.
हमें विश्वास है की आप भी यही चाहते हैं की हमारा भारत भी जल्दी ही उनके समकक्ष कम समय में ही आ सके, इसके लिए जनता की भागीदारी अत्यावश्यक है.
.
देश में सच्चे लोकतंत्र की स्थापना और गरीबी, भुखमरी, भ्रष्टाचार, महंगाई, बेरोजगारी आदि दूर करने के लिए पारदर्शी शिकायत प्रणाली (टी सी पी) क़ानून :
tinyurl.com/TeenLineKanoon (हिन्दी में)
tinyurl.com/PrintTcp (Eng)
.
यदि आप उपरोक्त क़ानून का समर्थन करते है तो अपने क्षेत्र के सांसद को SMS द्वारा इन कानूनों को गेजेट में प्रकाशित करने का आदेश भेजे ।
.
SMS का नमूना :
....
सांसद महोदय, मैं आपको आदेश करता हूँ कि इस लिंक में दर्ज कानूनी ड्राफ्ट को गेजेट में प्रकाशित किया जाए tinyurl.com/TeenLineKanoon
मतदाता संख्या : #####
.....
Hon MP, I order you to print the law draft mentioned in tinyurl.com/PrintTcp
Voter ID : ######
.
इसके अलावा हम कुछ दुसरे कानूनों का डिमांड करते हैं, जिससे हमारी समस्याएं काफी कम हो सकती है. इन कानूनों का डिमांड आप भी अपने नेताओं व मंत्रियों से कर सकते हैं, जैसा कि ऊपर बताया गया है.
2. भारत में न्याय व्यवस्था को सुधारने के लिए जूरी प्रथा :
tinyurl.com/JuryNichliCourt (हिन्दी में)
tinyurl.com/JurySys (Eng)
.
3. खनिजो से प्राप्त रोयल्टी और सरकारी भूखंडो से प्राप्त किराए में से 66% सीधे नागरिको के खाते में और शेष सेना के खाते में भेजने के लिए DDMRCAM क़ानून :
tinyurl.com/NagrikAamdani (हिन्दी में)
tinyurl.com/DDMRCAM (Eng)
.
4. जिला पुलिस प्रमुख को जिले के मतदाताओं द्वारा चुनने और नौकरी से निकालने के अधिकार के लिए राईट टू रिकाल जिला पुलिस प्रमुख :
tinyurl.com/RtrPolice (हिन्दी में)
tinyurl.com/RtrPoliceChief (Eng)
.
5. देश में स्वदेशी आधुनिक हथियारों के निर्माण एवं हथियार बंद नागरिक समाज की रचना के लिए क़ानून :
tinyurl.com/AtamSuraksha (हिन्दी में)
.
6. इलेक्ट्रोनिक मिडिया में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बढ़ते प्रभाव को कम करने तथा देश में स्वतंत्र मिडिया की स्थापना के लिए राईट टू रिकाल दूरदर्शन अध्यक्ष :
tinyurl.com/RtrDdadhyaksh (हिन्दी में)
tinyurl.com/RtrDdChairman (Eng)
.
7. सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों से बेहतर बनाने, गुणवत्ता प्रधान शिक्षा को निशुल्क करने और गणित विज्ञान का आधार मजबूत करने के लिए राईट टू रिकाल जिला शिक्षा अधिकारी :
tinyurl.com/RtrShiksha (हिन्दी में)
.
8. स्वदेशी इकाइयों को सरंक्षण देने तथा महत्त्वपूर्ण क्षेत्रो में बहुराष्ट्रीय कम्पनियों की बढती घुसपेठ को रोकने के लिए क़ानून :
tinyurl.com/SwadeshiBadhao (हिन्दी में)
.
(9) जमीन की कीमतों को नियंत्रित करने, रोजगार बढ़ाने और उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए संपत्ति कर क़ानून :
tinyurl.com/SampattiKarBharat (हिन्दी में)
tinyurl.com/WealthTaxIndia (Eng)
.
(10) जमीनों की खरीद फरोख्त में काले धन के इस्तेमाल को रोकने के लिए क़ानून :
tinyurl.com/JaminLenDenKanoon
tinyurl.com/ReduceCashInLandDeals3 (Eng)
.
(11) न्यायोचित विधि से भूमि के अधिग्रहण के लिए क़ानून :
tinyurl.com/BhoomiAdhigrahan (हिन्दी में)
tinyurl.com/NewLALD (Eng)
.
(12) नागरिको के पास बहुमत द्वारा प्रधानमन्त्री को नौकरी से निकालने के अधिकार के लिए क़ानून :
tinyurl.com/RtrPradhanmantri (हिन्दी में)
.
(13) हिन्दू धर्म के प्रशासन को मजबूत बनाने, राम-कृष्ण-विश्वनाथ देवालय के निर्माण और मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए क़ानून :
tinyurl.com/HinduSashakt (हिन्दी में)
.
(14) गौ हत्या निषेध के लिए क़ानून :
tinyurl.com/GoHatyaRokoKanoon (हिन्दी में)
.
(15) अदालतों में भ्रष्टाचार और भाई भतीजा वाद रोकने के लिए राईट टू रिकाल सत्र न्यायधीश :
tinyurl.com/RtrJilaJaj (हिन्दी में)
tinyurl.com/RtrDistJudge (Eng)
.
(16) संगठित अपराध, बड़े घोटाले और नेता अधिकारी धनिको के गठजोड़ से होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिए नागरिको की ज्यूरी द्वारा सार्वजनिक रूप से नार्को टेस्ट (सच बोलने का इंजेक्शन) का क़ानून :
tinyurl.com/NarcoJury (हिन्दी में)
tinyurl.com/NarcoTest (Eng)
.
(17) काले धन के मुख्य स्त्रोत मोरिशस रूट को रद्द करने के लिए क़ानून :
tinyurl.com/StopMauritiusRoute (हिन्दी में )
tinyurl.com/CancelMauritiusRoute (Eng)
.
(18) मुख्यमंत्री को नागरिको के बहुमत द्वारा नौकरी से निकालने के लिए राईट टू रिकाल मुख्यमंत्री का क़ानून :
tinyurl.com/RtrMukhymantri (हिन्दी में)
.
(19) विधायक को क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा नौकरी से निकालने के अधिकार के लिए राईट टू रिकाल विधायक क़ानून :
tinyurl.com/RtrVidhayak (हिन्दी में)
.
(20) दलितों की सहमती से आरक्षण कम करने के लिए कानूनी ड्राफ्ट :
tinyurl.com/AarakshanGhatao (हिन्दी में)
.
(21) गैर हिन्दू धर्मावलंबियो को आरक्षण के लाभों पर रोक लगाने के लिए कानूनी ड्राफ्ट :
tinyurl.com/AarakshanGhatao1 (हिन्दी में)
.
(22) SC/ST/OBC वर्ग के संपन्न नागरिको का आरक्षण कम करने और उसी वर्ग के अति पिछड़ो को आरक्षण का लाभ देने के लिए कानूनी ड्राफ्ट :
tinyurl.com/AarakshanGhatao2 (हिन्दी में)
*********************************************************************************************************************
.
नोट:- भाइयों व बहनों, ये पोस्ट मेरे फेसबुक की दो वर्ष पुरानी पोस्ट है, जिसकी रिपोर्टिंग होने के कारण ये शेयर नहीं हो पा रही है, अतः इसे ब्लॉग में पोस्ट के रूप में लिखना पड़ा.
.

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

क्या द्रौपदी ने सच में दुर्योधन का अपमान किया था? क्या उसने उसे अन्धपुत्र इत्यादि कहा था? क्या है सच ?

चिड़िया क्यूँ मरने दी जा रहीं हैं?

वैदिक परम्परा में मांसभक्षण का वर्णन विदेशियों-विधर्मियों द्वारा जोड़ा गया है. इसका प्रमाण क्या है?

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ