सनातन धर्म एवं तकनीक में सम्बन्ध ?

अगर किसी को सनातन धर्म के विश्वासों तथा आध्यात्मिकता समझ में ना आ रही हो, या जिसको ये सब कल्पना लगता हो, उसके लिए दो रास्ते हैं, या तो किसी की सुने बिना अपनी अंतरात्मा की आवाज़ पर अपनी सभी इच्छाओं-चाहों का त्याग करके या शून्य को समर्पित करके देख लो या फिर मेटा-फिजिक्स के विषयों को पढो, 
हालाँकि यह विषय भारत में नही पढ़ाया जाता और विकसित तथा चंद छोटे देशों में भी ये बंद किये जाने वाला है, क्यूंकि इस विषय को पढकर पैसा कमाया नही जा सकता. 
फिर भी हमारा सनातन विश्वास और सत्य, इसी विषय को पढने से एवं इसमें आगे शोध कर ्पता किया जाना चाहिए, अगर किसी को विज्ञान द्वारा सनातनियों के विश्वास को झूठ प्रमाणित करना है तो.
.
इसके साथ साथ, बाहरी आसमान का हमारे शरीर एवं मन-मष्तिष्क पर पड़ने वाले प्रभाव को जानना चाहते है जो सनातन के विश्वास का अटूट हिस्सा है, इसके लिए आप कोस्मो लोजी पढिये. हमारे विश्वास पर संदेह करने वाले स्वयं गलत साबित होंगे.

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?