इस्लामिक बैंकिंग समाज के ध्रुवीकरण के लिए है.


●शरिया बैंकिंग की शुरुआत: रिजर्व बैंक ने बैंकों में 'इस्लामिक विंडो' खोलने का प्रस्ताव रखा
पहले समाचार फिर हमारी बात ।
●नई दिल्ली
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने पारंपरिक बैंकों में 'इस्लामिक विंडो' खोलने का प्रस्ताव रखा है ताकि देश में धीरे-धीरे शरिया के अनुकूल या ब्याज मुक्त बैंकिंग लागू की जा सके। दरअसल, रिजर्ब बैंक और केंद्र सरकार, दोनों ही इस्लामिक बैंकिंग शुरू करने संभावना लंबे समय तलाश रहे हैं। इनका मकसद समाज के उन तबकों का वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करना है जो धार्मिक कारणों से अब तक फाइनैंशल सिस्टम से बाहर हैं।
●वित्त मंत्रालय को लिखे पत्र में आरबीआई ने कहा, 'सोच-विचार से बनी राय हमारी राय में इस्लामिक फाइनैंस की पेचीदगियों और इस मामले से जुड़े विभिन्न नियामकीय एवं पर्यवेक्षीय चुनौतियों के मद्देनजर भारत में क्रमबद्ध तरीके से इस्लामिक बैंकिंग शुरू की जा सकती है। खासकर तब जब इस क्षेत्र में भारतीय बैंकों को कोई अनुभव नहीं है।'
●आरटीआई के तहत पीटीआई को मिले इस पत्र की एक कॉपी में लिखा है, 'सरकार की ओर से जरूरी अधिसूचनाएं जारी किए जाने के बाद पारंपरिक बैंकों में इस्लामिक विंडो के जरिए शुरू-शुरू में कुछ ऐसे सामान्य प्रॉडक्ट्स लाने पर विचार होगा जो पारंपरिक बैंकिंग से मिलते-जुलते हैं।'
●चिट्ठी में कहा गया है, 'नफे-नुकसान वाले पेचीदे प्रॉडक्ट्स के साथ पूरी की पूरी इस्लामिक बैंकिंग पर बाद में अनुभव के आधार पर विचार किया जा सकता है।' इस्लामिक या शरिया बैंकिंग मुख्य रूप से ब्याज नहीं लेने के सिद्धांत पर आधारित है। दअसल, इस्लाम में सूदखोरी को हराम माना गया है।
*******************************************************************************
.
●अच्छी योजना है, बहुहेतुक योजना । ये मेरी त्वरित प्रतिक्रिया है, आगे पिछे की बातों को बीना जाने लिख रहा हूं । और इस कामना के साथ कि मेरी मान्यता गलत सिध्ध हो, आगे चल के सच ना हो जाए ।
★हेतु १ः जगत भर की जनता के कॅश धन पर सांप की तरह कुंडली मार के बैठ जाने की बेंकर माफियाओं की कॅशलॅस मनी सिस्टम बनाने में मुस्लिम जनता का धर्म आडे आ रहा है । और धर्म की वो ही एक लाईन आडे आ रही है जो बेन्कर माफियाओं के पूरखों ने बिकाउ मुल्लों से लिखवाई थी । "व्याज का लेना या देना हराम है" वो नही चाहते थे कि कोइ भी मुसलमान व्यापार और व्याज खाकर उनको चेलेन्ज करे इतना धनवान बन जाए । फिर भी नीचले स्तर पर मुस्लिम व्याज लेते देते रहे हैं, "पठानी व्याज" बहुत ज्यादा और फॅमस है । लेकिन अब सामुहिक रूप से सभी मुसलमानो को धीरे धीरे बेन्कों के हवाले करने है ।
अपने कॅश धन पर होने वाले हमलों का विरोध हिन्दु जनता तो करेगी नही, उनके देवता जो राज कर रहे हैं, असली विरोध का खतरा मुस्लिम समाज से है ।
★हेतु २ः नोटबंदी के तुरंत बाद बेन्कर माफियाओं के लोग व्याज घटने का राग आलापने लगे थे । कमाती जनता को मजबूर कर के उनका धन बेन्क में ले लेना है, व्याज ज्यादा देना ना पडे इसलिए व्याज घटा देना है । और घटे व्याज के सहारे एक नया जन समुदाय ऐदा करना है जीन को उधारका माल खिलाकर तगडा करना है, और तगडों से एक गुलाम की तरह पूरी जिन्दगी मजुरी करवानी है।
★हेतु ३ः अगर मुसलमानो को बीना व्याज से बडी सी लोन मिलती हो तो कई लालची लोग अपना धर्म छोडकर मुसलमान बन जाना पसंद करेन्गे । वैसे भी लोगो के कामधंधे चौपट हो रहे हैं/ हो जायेन्गे तो जीने के लिए भी उधार की जरूरत पडनेवाली है । जब भूख से मरने की नौबत आती है और उसी समय बिना व्यास से उधार मिले तो कौन नही लेगा, भले मुसलमान बन जाना पडे !
★मुस्लिम बेन्क से बीना व्याज की लोन लेकर मुस्लिम जनता जल्सा करे और हिन्दु जनता सामान्य बेन्क में लोन पर व्याज भरती रहे । जय हो बेन्कर माफिया दानव राजाओं की ।
इस्लामी बेन्क हिन्दुओ के खून पसीनों की किमत पर मुस्लिमो का सशक्ति करण मात्र है ।

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?