सन-1971 में पाकिस्तान के दो ही टुकड़े क्यूँ हुए, इस देश के पांच टुकड़े नही हो पाने के क्या कारण थे?
◆ मित्रों, सन १९७१ में पाकिस्तान के दो देशों में बाँटने के दरम्यान, रूस ने हमें हथियारों एवं उनके स्पेयर पार्ट्स का सप्लाई किया था लेकिन रूस ने पाकिस्तान के और दो-तीन टुकड़े करने में हमारा साथ इसीलिए नहीं दिया था क्योंकि अगर पाकिस्तान खतम हो जाता तो वो हथियारों की सप्लाई हमें फिर क्यों करता? क्यूंकि पाकिस्तान के खत्म हो जाने के बाद भारत के साथ युद्ध करने वाला एक देश खत्म हो जाता, इसके साथ साथ उस समय के युद्ध में पाकिस्तान अगर सऊदी अरब से मदद मांगता जिससे रूस कई तरह से संधियों में बंधा हुआ देश था, तो उस समय रूस किसी भी कीमत पर मदद नहीं कर सकता था. . अगर रूस ने उस समय हमें मदद की होती ना, तो पीओके(पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर) जो आज पाकिस्तान का हिस्सा है, उसे भी हिन्दुस्तान में वापस लिया जा सकता था. लेकिन ऐसा नहीं हो सका, क्यूंकि हमें हथियारों के लिए विदेशी संस्थाओं का मुंह ताकना पड़ता था. . ये भी ध्यान रखना चाहिए कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कोई देश पहले अपना सोचता है, वहां कोई भाईचारा नहीं होता, केवल संधि होती है, अब ये संधि आपके अपने देश के फायदे के लिए हो या नुक्सान के लिए, संधि ...