आते हैं पदक, एक कटाक्ष

गाय के मांस,हड्डी-खून- नही सूअर के मांस,की ताकत से आते हैं पदक।
--------------------------------------------------------------------
इसे झूठ न समझे। पोर्क से मिलते हैं पदक ।
.
सूअर पालिए और पदकधारी तो बनिये ही, धनी देश भी बनिए, अमेरिका-रूस-चीन-जर्मनी की तरह !
फैक्ट-1-ओलम्पिक के अब तक के 93 प्रतिशत पदक सूअर खाने वाले ले गए।
फैक्ट-2- ओलम्पिक में अब तक पोर्क न खाने वाले केवल 3 प्रतिशत ही पदक प्राप्त कर सके।
सांसद जी को पता नही किसने क्या समझा दिया कि वे आंकड़ा ही नही देख पाए।अब भागे-भागे फिर रहे हैं। असल खबर यह है ।
--------------------------------------------------------------------------
बीफ की जगह पोर्क खाने वाले 93 प्रतिशत पदक ले गए। गोल्ड,सिल्वर,कांसा सब उनके यहां गया जो सूअर खाते हैं। केवल यही नही ओलम्पिक और अन्य खेलों में आज तक जीते गये कुल पदको के 96 प्रतिशत पदक भी सूअर खानेवालों ने जीते हैं।
---------------------------------------------------------------------------
आज तक के इतिहास में जितने भी आमने-सामने वाले युद्ध हुए हैं उनमे ज्यादातर सूअर खाने वाले जीते हैं।
.
सारे जगत के डॉक्टर red meat से बचने और white meat खाने का सलाह देते हैं । अमूमन वह सूअर का मांस ताने pork ही होता है। रेड मीट बड़े पशुओं से प्राप्त होता है जिसे WHO ने मानवीय स्वास्थ्य के लिए खतरनाक घोषित कर रखा है।कैलोरी और मेडिकल साइंस की दृष्टि से पोर्क सबसे अधिक पाचन-शील और स्वास्थ्यवर्धक होता है । (The Other White Meat को गूगलिए, काफी आँखें खोलनेवाली जानकारी प्राप्त होगी)
(हालांकि मैं मांसाहारी बिलकुल नही हूं और मांसाहार का व्यक्तिगत जीवन में घनघोर विरोधी भी हूँ) किंतु कारण जानने की जिज्ञासा में मैं ने दुनिया के कई सारे मांसाहारियों से बात की तो पता चला की - सूअर से लजीज,मांस किसी भी जानवर का नहीं होता। शायद इसीलिये पोर्क, दुनिया भर में काफी बड़ी मात्रा में खाया जाता है ।रूस, अमेरिका, चीन, इंग्लैण्ड, फ्रांस,इटली,स्पेन (संपूर्ण यूरोप) तथा आस्ट्रेलिया, जापान,साउथ-कोरिया जैसे सफल देशों में पोर्क मुख्य भोजन है । अफ्रीकन और लैटिन अमेरिकन देशो में जरूरी आहार है.....विशेषकर जमैका में जहां वह काफी लोकप्रिय है।
.
जिन देशों में नही खाया जाता....वह ओलिम्पिक में किस स्थिति में हैं पाठक उनका आंकलन खुद कर लें।
.
जाने किस नीति के तहत हम यहां हम सूअर रखाये(बचाये)जा रहे हैं। अन्य मांसो के एक्सपोर्ट की तुलना में सूअर का मांस भारी लाभ का सौदा है।लेकिन हम जान-बूझकर उसमे बहुत पीछे हैं।
.
विश्व के टॉप 15 एक्सपोर्टरों में भी हमारा नाम नही है।जबकि विदेशी मुद्रा के लिए यह सबसे सरल तरीका था।
.
15 countries that exported the highest dollar value worth of pork during 2015:
United States: : US$4 billion (15.9% of total pork exports)
Germany: $4 billion (15.7%)
Spain: $3 billion (11.9%)
Denmark: $2.5 billion (10%)
Canada: $2.2 billion (8.8%)
Netherlands: $1.8 billion (7%)
Belgium: $1.3 billion (5.2%)
Brazil: $1.2 billion (4.6%)
France: $827 million (3.3%)
Poland: $773.1 million (3.1%)
Ireland: $415.7 million (1.6%)
Mexico: $394.6 million (1.6%)
Chile: $391.4 million (1.5%)
Austria: $378.6 million (1.5%)
Hungary: $342.2 million (1.4%)
तो इस ओलम्पिक में पोर्क का सबसे बड़े उत्पादक-एक्सपोर्टर अमेरिका के सबसे बड़े पदकधारी होने के पीछे पोर्क ही है न !!

Comments

  1. eToro is the #1 forex broker for newbie and established traders.

    ReplyDelete

Post a Comment

कानूनों से फर्क पङता है. किसी देश की अर्थव्यवस्था कैसी है जानना हो तो पता लगाओ की उस देश की न्याय प्रणाली कैसी है. देश में आर्थिक सामाजिक विकास तब तक नहीं हो सकता जब तक कि आतंरिक सुरक्षा व्यवस्था कड़ी न हो.
राजनैतिक, आर्थिक, सामरिक-क्षमता में, अगर कोई देश अन्य देशों पर निर्भर रहता है तो उस देश का धर्म, न्याय, संस्कृति, विज्ञान व प्रौद्योगिकी, अनुसंधान व जनता तथा प्राकृतिक संसाधन कुछ भी सुरक्षित नहीं रह जाता.
वही राष्ट्र सेक्युलर होता है, जो अन्य देशों पर हर हाल में निर्भर हो.

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?