क्या मोदी का कार्यकाल यूपीए-३ का कार्यकाल है?

अब महान मोदी की कृपा से भारत MTCR का सदस्य बन चुका है -----अब किसी को भी मंहगाई पर कुछ कहने की हिम्मत नहीं होनी चाहिए !!!!!! 
अब चाहे पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ें चाहे पेट भर भोजन करना दूभर हो जाए ---लेकिन उसके लिए मोदी का विरोध करने वाले देशद्रोही कहे जायेंगे!!!!!,,,
अब पकिस्तान की हिम्मत नहीं होगी की भारत में आतंकवादी भेजे----अब अगर कश्मीर में कोई भी भारतीय सैनिक जेहादी दरिंदो के हाथ बलिदान होंगे तो वे खुद जिम्मेदार होंगे और मूर्ख कहे जायेंगे ----आखिर भारत MTCR का सदस्य बन चुका है!!!!! 
अब कभी भी चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश नहीं कर पायेंगे-------और अगर घुस भी गए तो मोदी का कोई कसूर नहीं होगा ---आखिर भारत MTCR का सदस्य बन चुका है !! खबरदार अगर कोई हिन्दू कभी भी लगातार बढ़ रही गौ हत्याओं के विषय में कुछ भी बोला----अब मोदी चाहे जितनी गौ माताओं को कटवा कर उनका मांस अपने प्यारे अरब शेखों को भेजे -----कोई उन्हें कुछ ना बोले ---आखिर भारत MTCR का सदस्य बन चुका है !!!! 
अब कश्मीर में चाहे रोज पाकिस्ताने झंडे लहराए जाएँ....ISIS के गुणगान किये जाएँ,,,,,सैनिको को पत्थर मारे जाएँ---अब किसी को उनका विरोध भी करने का हक़ नहीं होगा ----आखिर भारत MTCR का सदस्य बन चुका है,,,,,,,,,,,,,,और हाँ अगर किसी ने गलती से भी मोदी के प्यारे अहमद पटेल के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत की तो उसकी खैर नहीं होगी ---चाहे वो सुब्रह्मण्यम स्वामी ही क्यों ना हो------मोदी के पालतू प्राणी भौंक भौंक कर उसका जीना हराम कर देंगे ----आखित भारत MTCR का सदस्य बन चुका है !!!!!!
\.
बात 2014 के आरम्भ की है !!! लोकसभा चुनाव की गहमागहमी बढ़ चुकी थी ---अभी भाजपा में मोदी का उदय नहीं हुआ था ,,,लेकिन सोशल मीडिया पर काम करने वाले जानते थे की मोदी के लिए अनेक वैतनिक पालतू भक्त दिन रात जी जान से जुटे हुए हैं,,,,,,कोई मोदी आर्मी बना कर ,,कोई मोदी फैन क्लब बनाकर !!!! 
उन्ही दिनों एक कार्यकर्ता से अनेक बातें हुई थी ,,,राजनीति पर भी बातें हुई ----तब गोविन्दाचार्य जी ने बहुत ही सहज रूप से कहा था""""हमारे आपके संघर्ष करने से कुछ नहीं होने वाला,,,प्रधानमंत्री मोदी ही बनेगा ----अडानी जैसे बड़े बड़े उद्योगपति और अनेक बड़ी विश्व ताकते उसे प्रधानमंत्री बनाना तय कर चुकी हैं-----आगे उन्होंने कहा की मुझे लगता है प्रधानमंत्री सुब्रह्मण्यम स्वामी को ही बनना चाहिए---वरना हिन्दुओं के लिए बहुत कठिन समय आयेगा !!!!!!****************गोविन्दाचार्य जी का कितना सटीक आकलन था !!!!---------
.
---हमें गलतफहमी रहती है की इस लोकतंत्र में हम लोग नेताओं को चुनते हैं-----
.
---सच्चाई ये है की हर पद का निर्णय बड़े बड़े उद्योगपति और अमेरिका जैसे विश्व के ठेकेदार करते हैं----
.
बाकी तो बस नौटंकी चलती रहती है ----मोदी हो या केजरीवाल ---दोनों ही अंतर्राष्ट्रीय षड्यंत्रों के मोहरे भर हैं !!!!!!!!!!!!!!-------------------
.
कांग्रेसी काल में जब नीरा राडिया के टेप उजागर हुए थे तब ये सब बातें सत्य सिद्ध हो ही गयी थी ,,,,उसमें सुना गया था की कैसे टाटा की कर्मचारी किसी बड़े पत्रकार के साथ किसी बड़े मंत्री पद पर किसकी नियुक्ति हो इसके लिए मशवरा कर रहे थी !!!!!!!!!!!----चलो छोडिये!!--------------- 
.
आज उसको बहुत प्रसन्नता होगी जो बिना एक भी छुट्टी लिए रात दिन देश के लिए कार्य कर रहे/रहा है !!!! 
बेचारों के लिए दिन तो जैसे तैसे कट जाता था लेकिन रात काटनी कठिन होती थी ----जेटली ने नए क़ानून की घोषणा कर दी की अब सभी दुकाने और प्रतिष्ठान रात दिन--24 घंटे खुल सकेंगे !!! 
और हाँ अब औरते भी पूरी रात कहीं काम कर पाएंगी !!!!!!!--------
ऐसे 24 घंटे काम करने वालों को बधाई हो !!!!!!
.
आठ---से दस हजार रूपये तक मासिक कमाने वाले गरीब लोग जब मंहगे खाद्य पदार्थों और अन्य क्षेत्रो में बढ़ रही मंहगाई की चर्चा भी कर देते हैं तो ---मोदी के पाले हुए पालतू कुत्ते दनादन भौंकने लगते हैं की हम---मोदी विरोधी हैं देशद्रोही हैं !!!!!!
दस साल तक अमरीकी दलाल मनमोहन सिंह ----ऐसी ही नीतियाँ बनाता रहा जिससे देश के हजारों किसान मारे जाएँ ,,गरीब और गरीब हो जाएँ लेकिन एक ख़ास वर्ग को इतना अमीर बना दिया जाए जिससे वो दनादन मंहगी गाड़ियां खरीद सके ,,,विलासिता की मंहगी वस्तुएं खरीद सकें ,,,तथा बड़े बड़े मौल आदि की बिक्री करा सके----इसके लिए सरकारी कर्मचारियों का वेतन बेतहाशा बढाया गया !!!!! एक साधारण सा निकम्मा सरकारी चपरासी भी बलिदानी सैनिको और रात दिन अपना खून जला कर खेती करने वाले किसान से अनेक गुना वेतन पाने लगा!!!!!!----मनमोहन सरकार ने गरीबो का खून तक निचोड़ लिया -----------
.
फिर आई मोदी सरकार ---वो तो मनमोहन सिंह से भी कई गुना अधिक अमरीकी दलाल साबित हो रहा है,,,,पहले तो उसने धूर्त ,,कांग्रेसी एजेंट जेटली को रक्षा मंत्री तथा वित्त मंत्री बना दिया ,,,,,हारने के बाद भी ,,!!!!!!!!!,,फिर रात दिन अपनीफैशन बाजी दिखाता हुआ मोदी अमरीकी हित वाली और बड़े उद्योगपतियों के हित वाली नीतियाँ बनाने में जुट गया!!!! लोग बढ़ती मंहगाई से रोते रहे ----मोदी शौचालय का मन्त्र रटता रहा .....
लोग बार बार मंहगाई कम करने के लिए चिल्लाते रहे --मोदी दनादन FDI खोल कर अपने विदेशी आकाओं को खुश करता रहा!!!!
लोग कहते रहे रेल किराए सस्ते करो ,,,गरीबो के लिए रेल बढाओ ---मोदी दनादन रेल किराए बढ़ा कर अमीरों की अय्याशी के लिए बुलेट ट्रेन की बकवास करता रहा -----!!!!!!!--
उसका वफादार रघुराजन और जेटली ,,,,सामान्य जनता का खून तक निचोड़ने में अब तक जुटे हुए हैं ताकी ---उनका धन लूट कर एक ख़ास वर्ग को बाँट दिया जाए ----जो इनकी बुलेट ट्रेन की अय्याशियाँ भोगे,,,जो बड़ी कंपनियों के मंहगे विलासिता के सामान पर धन लुटा सके -----------
आज मोदी केबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन और पेंशन में भारी वृद्धि की घोषणा करके ---मंहगाई से पिस रही जनता के घावो पर नमक छिड़कने का कार्य किया है !!!!!!!! 
अरे जो सरकारी कर्मचारी पहले ही लाखों में खेल कर सरकारी खजाना लूट रहे थे ,,,उन्हें और लाखों करोड़ों बाँट कर मोदी सरकार क्या सिद्ध करना चाह रही है ???????? 
जो करोड़ों लोग अभी भी 5 से 7 हजार तक वेतन में अपना पेट काट कर गुजारा करते हैं उनका वेतन कौन बढ़ाएगा ???? अरे खूनी पिशाचों ----गरीबी से झूझ कर आत्महत्या करते किसानो के कष्ट कौन हरेगा ------???? 
अरे गरीबो का खून चूस कर हरामखोर सरकारी सांडो पर लुटाने वाले --
मोदी जैसे लुटेरों ,,,,,,,तुम्हे किसने हक़ दिया है सरकारी खजाना लूटने का ???? 
.
गरीबो की गैस सब्सीडी तक तुमने लूट ली ,,,
गरीबो की पेंशन तक तुमने समाप्त करा दी ,,,,,,,,
रेल किराए तुमने बढ़ा दिए ,,,,
दाल तक के दाम गरीबो की औकात से बाहर कर दिए ,,,,,,,
अब गरीबो की छाती पर लात रख कर ---
सारा सरकारी खजाना अपने सरकारी कर्मचारियों पर लुटा कर क्यों गरीबो का उपहास कर रहे हों !!!!!!!!!
.
*************************हमारे शास्त्रों में और हमारे अनेक महान प्राचीन संतों ने भविष्य के कलियुग की सटीक कल्पना कर ली थी -------आजकल के शासको और उनके सलाहकारों और चमचो की एक दम सटीक भविष्यवाणी संत तुलसीदास जी के इस दोहे में है !!!!!(((((चमचे ..चापलूस ..भक्त ...अंधभक्त ये पर्यायवाची ही हैं))))))----------------------------------------------------------
*****चोर-चतुर, बटमार-नट ,प्रभुप्रिय-भडुआ-भंड !!
****सबभक्षक-परमारथी, कलि सुपंथ -पाखण्ड !!!
-----------------------------------------------------------------
*************भावार्थ*******************
कलिकाल में जो बहुत कुशलता से चोरी करते होंगे वे सबसे चतुर समझे जाते हैं !!!!,,जेबकतरे और ठग सबसे बड़े नट या खिलाड़ी कहे जाते हैं !!!!! शासको -राजाओं((प्रभुप्रिय)) को भडुवे अर्थात दलाल ....और भांड अर्थात धन लेकर विरुदावली बखान करने वाले ही प्रिय लगते हैं !!!!!!खाद्य ,,अखाद्य सब कुछ खा लेने वाले --बड़े परमार्थी महात्मा कहे जाते हैं,,,और पाखण्ड या ढोंग ही सबसे बड़ा सन्मार्ग और सुपंथ कहा जाता है !!!!!!!!!!
-------------------------------------------------------------------अब प्रभु प्रिय बनने के लिए कोई भले हे भडुवा और भांड बनता रहे -----अपने से तो ये हो नहीं सकता !!!!! जय राम जी की !!!!!
.
धिक्कार है अमरीकी दलाल मोदी पर ,,,
धिक्कार है अमरीकी दलाल जेटली पर ,,,,,
धिक्कार है अमरीकी दलाल रघुराम राजन पर ---------------
.
अरे गरीबो का खून चूसने वाले पिशाचों तुम्हारा अंत भी अवश्य आयेगा ,,,,,और बहुत ही भयानक अंत आयेगा !!!!!!!!!!!
.
हमें राईट-टू-रिकॉल सांसद विधायक एवं अन्य पदों पर राईट-टू-रिकॉल का क़ानून को जनता के हाथ में दिया जाना चाहिए, जिससे वे भ्रष्ट मंत्रियों सांसदों विधायकों इत्यादि को उनके पद से निष्कासित कर उन्हें बदल सकें-.
.
आपको अपना सांवैधानिक मांग ऐसे रखना चाहिए-
"माननीय सांसद/विधायक/प्रधानमन्त्री/राष्ट्रपति महोदय, मैं अपने सांविधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए आपको राइट-टू-रिकॉल विधायक के लिए प्रस्तावित क़ानून ड्राफ्ट :
www.facebook.com/pawan.jury/posts/813343768783861 ,
राईट टू रिकॉल सांसद के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :
https://web.facebook.com/pawan.jury/posts/860633484054889 , क़ानून को राष्ट्रीय गजेट में प्रकाशित कर तत्काल प्रभाव से क़ानून बनाए जाने का आदेश देता /देती हूँ.
वोटर-संख्या- xyz१२३४५६७,
धन्यवाद "
.
राईट-टू-रिकॉल समूह द्वारा प्रस्तावित सुधारात्मक कानूनों की जानकारी के लिए देखिये- https://www.facebook.com/righttorecallC/posts/1045257802233875:0
.
भूतपूर्व प्रधानमंत्रियों पर जोक बनाना और व्यंग करना हमारा लोकतांत्रिक हक़ है , और मोदी जी पर व्यंग करना प्रधामंत्री की गरिमा के ख़िलाफ़ है , यहां तक कि देश के साथ गद्दारी भी है ।

जय हिन्द

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?