आखिर क्या है राईट टू रिकॉल?

राईट टू रिकॉल  ~
.
मुझे आपकी दुकान /फैक्टरी /ऑफिस पर नौकरी पर रखिए पाँच साल के लिए ~
.
शर्ते :-
1. पाँच साल तक आप मुझे नौकरी से नहीं निकाल सकते |
2. सारे कायदे कानून मैं तय करूंगा |
3. मेरी सेलेरी भत्ते जब चाहूँगा बढ़ा सकता हूँ |
4. आपको व सबको मेरे बनाये कानून के दायरे में रहना होगा |
5. मुझसे कोई शिकायत हो तो जॉच कमेटी से कर सकते हैं जो मेरे द्वारा चुने हुए लोगों की कमेटी होगी |
6. किसी भी विषय में अंतिम फैसला मेरा ही होगा |
7. मेरी इच्छा होगी तो ही मैं आपको जवाब दूगां / नहीं दूगां |
.
क्या आप नौकरी पर रखने को तैयार हैं ?
.
देश में मंत्री, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री इसी पद्धति से चल रहे हैं | क्या इन पर नौकरी खोने की तलवार लटकवाना गलत हैं ?
अगर गलत हैं तो मैं ऐसे कानून का समर्थन करता हूँ | जिसमे नौकरी से निकालने की ताकत जनता में हो |.

.
अधिक जानकारी के लिए देखें- www.righttorecall.info , www.https://www.facebook.com/righttorecallC/?fref=ts ,
            http://3linelaw.wordpress.com/   ,   http://prajaadhinbharat.wordpress.com/

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?