अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध सेना द्वारा संचालित होते है और देशों के मध्य निर्णय किस प्रकार होते हैं?

शायद आपने ध्यान दिया होगा कि अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध सेना द्वारा संचालित होते है। थोड़ी बहुत भूमिका मुद्रा की भी है, लेकिन मुद्रा भी उसी देश की चलती है जिसकी सेना मजबूत हो। 
ईरान के साथ चाबहार समझौते पर भारत की स्थिति एवं समाधान-

अंतर्राष्ट्रीय सम्बन्ध सेना द्वारा संचालित होते है। थोड़ी बहुत भूमिका मुद्रा की भी है, लेकिन मुद्रा भी उसी देश की चलती है जिसकी सेना मजबूत हो। भारत, पाकिस्तान और ईरान तीनों ही देश आयातित हथियारों पर देश चला रहे है, इसीलिए इस समझौते का पाकिस्तान, भारत और ईरान के लिए "सामरिक" महत्त्व नहीं है। हाँ शान्ति काल में व्यापार करना आसान हो जायेगा, जो कि अच्छी बात है। 

चीन और अमेरिका दोनों की सेनाएं आत्मनिर्भर है और अपने हथियारों का उत्पादन ये देश खुद करते है। ऐसी स्थिति में भारत-पाकिस्तान या भारत-चीन का युद्ध ढकोसला है, असल बाजी अमेरिका और चीन के हाथ है। क्योंकि : 

१) चीन के साथ युद्ध होने पर भारत को यदि अमेरिका (नेटो) हथियार नहीं
देगा तो चीन की सेनाएं हफ्ते भर में दिल्ली तक आ जायेगी। (जिन्हे संशय है वे कृपया भारत और चीन की सामरिक क्षमता की तुलना करने के लिए गूगल करें)

२) पाकिस्तान भारत पर सिर्फ तब ही हमला करेगा जब उसे अमेरिका या चीन हथियार देंगे। यदि पाकिस्तान को चीन या अमेरिका के हथियार मिल जाते है और अमेरिका भारत को तत्काल* हथियार देने से मना कर देता है तो पाकिस्तान की सेनाएं महीने भर में चेन्नई तक पहुँच जायेगी। 

(*) 1999 में अमेरिका ने पाकिस्तान को कारगिल पर चढ़ने के लिए हाई एल्टीट्यूड हेलीकॉप्टर और सेटेलाइट मदद दी थी और भारत को लेज़र गाइडेड बम देने से मना कर दिया था। नतीजे में भारत को अमेरिका की दर्जन भर शर्ते माननी पड़ी और कारगिल की सबसे ऊँची चोटी छोड़नी पड़ी)

कुल मिलाकर एक तरफ तो हमारी सेना के लिए हथियारों के लिए अन्य देशो पर निर्भर है और दूसरी तरफ भारत के नागरिक हथियार विहीन है, अत: भारत चीन और पाकिस्तान से बचने के लिए अमेरिका पर बुरी तरह से निर्भर है, और इसीलिए भारत सभी क्षेत्रो को अमेरिकी कम्पनियो के हवाले करने के लिए बाध्य है। ये तावान हम सेना के कमजोर होने का चुका रहे है। 

समाधान - कार्यकर्ताओ को भारत में आधुनिक स्वदेशी हथियारों के उतपादन के लिए 'मेक इन इण्डिया' की जगह "मेड इन इण्डिया, मेड बाय इन्डियन" की नीति लागू करने के लिए प्रयास करने चाहिए। 
.
भारत की सेना को मजबूत बनाने और आधुनिक हथियारों के निर्माण की प्रौद्योगिकी को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक ज्यूरी सिस्टम, वेल्थ टैक्स, राईट टू रिकॉल, टीसीपी आदि कानूनों के ड्राफ्ट यहां देखें जा सकते है --https://web.facebook.com/ProposedLawsHindi/posts/563544197157112

अन्यथा जिस दिन अमेरिका और चीन ने भारत को बांटने का फैसला कर लिया उसी दिन भारत का इराकीकरण हो जाएगा।
.
नागरिक प्रामाणिक सिस्टम का डेमो देखने के लिए कृपया smstoneta.com/hindi देखें |
.
भारत में स्वदेशी हथियारों के उत्पादन के लिए प्रस्तावित क़ानून ड्राफ्टhttps://www.facebook.com/pawan.jury/posts/809740312477540
आप अपना आदेश इस प्रकार भेजें- 
------->
"माननीय सांसद/विधायक/राष्ट्रपति/प्रधामंत्री महोदय, मैं अपने सांविधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए आपकोhttps://www.facebook.com/pawan.jury/posts/809740312477540 क़ानून को भारत में लाये जाने का आदेश देता /देती हूँ. वोटर-संख्या- xyz धन्यवाद " 
.<---------
.
अन्य ड्राफ्ट्स को लाने के लिए आप क्या कर सकते हैं, उसके लिए कृपया यहाँ देखें-https://www.facebook.com/righttorecallC/posts/1045257802233875:0
.
धन्यवाद.
.
जय हिन्द.

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?