कैराना की हिन्दू-विरोधी व्यवस्था एवं समाधान

हिन्दुओं को न केवल भगवद्गीता का पाठ करना चाहिए, बल्कि उसे जीवन में उतारना भी जरूरी है आज के षड्यंत्र-पूर्ण प्रशासनिक व्यवस्था में. हिन्दुओं को ये देखना चाहिए की कहीं आप क्षद्म शांति पूर्ण व्यवस्था के ही पक्ष में अपना एवं अपनी पीढ़ियों का भविष्य बर्बाद तो नहीं कर रहे? देखें कहीं आपके अन्दर भी कहीं क्षद्म शान्ति-पूर्ण दानव ने कहीं प्रवेश तो नहीं कर लिया? चिंतन करें. आत्मज्ञान लें. समाधान के लिए इस लेख का सबसे अंतिम पारा देखिए . जय हिन्द . . #कैराना_की_कहानी भाग 1 सोमालिया या ऐसे ही किसी अफ़्रीकी देश में भीषण गृहयुद्ध और अकाल भुखमरी को कवर करते National Geographic Channel के एक fotographer ने एक फोटो खींचा था । भूख से मरता एक बच्चा , अपनी आखिरी सांसें गिन रहा है , और एक गिद्ध बड़े इत्मीनान से उसकी मौत का इंतज़ार कर रहा है । सुनते हैं कि बाद में वो फोटोग्राफर पागल हो गया था , इस आत्मग्लानि में , कि उसने उस मरते हुए बच्चे को बचाया क्यों नहीं ? बहरहाल , कैराना के हाल , उस से कहीं ज़्यादा भयावह हैं , जितना कि आप सोच सकते हैं । अब मैं इसके आगे कैर...