भाजपा का रोजा
Vinay Jha 17 May · https://www.facebook.com/vinay.jha.906/posts/1920601447951150 रमजान के दौरान भाजपा सरकार आतंकियों के विरुद्ध रोजा रखेगी | भाजपा प्रवक्ता का कहना है कि आतंकी गुण्डे "यदि" गोली नहीं चलाएंगे, तभी सेना उनपर गोली नहीं चलायेगी | आतंकियों के समर्थन में मजहब के नाम पर जो मुल्ले युवकों को पत्थरबाजी के लिए उकसाते हैं उनके लिए यह निर्णय है, ताकि कश्मीरी युवक पहचान सके कि ये मुल्ले रमजान में कैसा रोजा चाहते हैं | किन्तु सेना के विशेषज्ञ भी खुलेआम नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं, कहते हैं कि आतंकियों के विरुद्ध सेना की आल-आउट मुहम को बीच में ही तोड़ा जा रहा है, इस तरीके से सरकार करेगी तो आतंकवाद कभी भी समाप्त नहीं होगा | घाटी में आतंकियों के पाँव उखड़ने लगे थे तो एक तरफ पत्थरबाजों को रिहा किया गया और दूसरी तरफ सेना के हाथ बांधें जा रहे हैं ताकि आतंकियों को सँभलने और नयी तैयारी करने का अवसर मिले | एकतरफा सीज-फायर का अर्थ यह है कि पहले भारतीय सैनिकों को गोली खाने तक प्रतीक्षा करनी पड़ेगी, गोली खाने के बाद ही सैनिक गोली चला सकेंगे !! इस तरह आतंकियों स...