भ्रष्टाचार या भक्तिमार्ग
नोट:- भाइयों व बहनों, ये पोस्ट मेरे फेसबुक की दो वर्ष पुरानी पोस्ट है, जिसकी रिपोर्टिंग होने के कारण ये शेयर नहीं हो पा रही है, अतः इसे ब्लॉग में पोस्ट के रूप में लिखना पड़ा. *************************************************************************************************************************** . आजकल सोशल मीडिया पे एक ट्रेंड चला हुआ है कि सारे नेता भक्त, पार्टी-भक्त, मोदी-भक्त लोग, उनके प्रभु नेताओं द्वारा उठाए गए देश-विरोधी कदम का विरोध करने वालों को बोलते हैं कि ये आपिया है, मोदी से कोई व्यक्तिगत दुश्मनी है, पाकिस्तानी है, और न जाने क्या क्या.. मोदी के अंधभक्तों को कैराना से भी दिक्कत नहीं है कश्मीरी पंडितो से भी नहीं. . उन भक्तों के इतिहास में, चौदह मई २०१४ के पहले प्रलय का युग था, लेकिन उनके देवता इस लोकसभा चुनाव को जीतने के बाद नया अवतार लेकर आये, जो की गुजरात में मुख्यमंत्री के पद पे रहते हुए अपने ही द्वारा विरोध किये मुद्दों का समर्थन कर उसके लिए कार्य करना चालू किया. २०१४ के लोकसभा कैम्पेनिंग के लिए हमने भी फेसबुक एवं अन्य सोशल मीडिया पे मोदी को समर्थन देने के लिए का...