ऑगस्टा वेस्टलैंड मामले में सब मिले हुए हैं क्या?

लश्करे कांग्रेस ने गांधी की लाश दिखा नेहरू को PM बनाया ,नेहरू गांधी को दिखा इंदिरा PMबनी, इंदिरा की लाश को दिखा राजीव PM बना . कल अगस्ता हेलिकप्टर घोटाले के बाद आस्कर फर्नांडिस ने भी यही जुमला उछाला,जिस औरत के सामने सास की हत्या हुयी ,पति की हत्या हुयी उसपे चोरी का इल्जाम मत लगाइए ,मनमोहन की ईमानदारी पूरी दुनिया जानती है इसलिए हमको चोर मत बोलिए .
अरे लश्करे के आतंकियों, कब तक अपने जाहिलो की लाश आगे रख देश को लुटते रहोगे ,आतंक फैलाते रहोगे ,जाति धर्म के नाम पे लोगो को लड़ाते रहोगे ,तुम से अच्छे तो पुराने ज़माने के राकछस थे उनमे भी कुछ ईमान था ,अपनी जन्म भूमि के लिए मर मिटते थे . तुम लोग तो देश को ही मिटाने पे आमादा हो.
.
‪#‎AgustaWestLand‬ में कांग्रेस नीचता की हद पार करती जा रही है! संसद के अंदर सोनिया गांधी का गुलाम, गुलामनबी आजाद ने सरेआम झूठ बोला कि ‪#‎UPA‬ सरकार ने हेलीकॉप्टर कंपनी को ब्लैक लिस्ट किया था, जिसे ‪#‎NDA‬ ने हटाया क्यों? रक्षामंत्री मनोहर पारिकर ने साफ कहा कि कंपनी को ब्लैक लिस्ट 3 जुलाई 2014 को मोदी सरकार ने किया। यदि कांग्रेस कह रही है तो दस्तावेज दिखाए? यूपीए के पूर्व रक्षामंत्री ए के एंटनी ने भी कहा कि हमने नहीं, मोदी सरकार ने ही ब्लैक लिस्ट की थी कंपनी। अब बोलो चोर कांग्रेसियों?
.
कल प्रेस वार्ता कर आनंद शर्मा ने और आज गुलाम नबी ने खुलेआम अपनी महारानी को बचाने के लिए देश के सामने झूठ बोला! यह साफ तौर पर संसद के अंदर विशेषाधिकार हनन का मामला है! गुलाम अपनी मालकिन को बचाने के लिए संसद के अंदर तक निर्लज्जता से झूठ बोल रहा है! इसे ही कहते हैं, चोर बोले जोर से.... चोरी और सीनाजोरी.... बेशर्म, चोर भ्रष्टाचारी कांग्रेस! ‪#‎संदीपदेव‬ ‪#‎Sandeepdeo‬
.
इसके समाधान में ज्यूरी सिस्टम जनता के मध्य में नार्को टेस्ट एवं पारदर्शी शिकायत सिस्टम के निम्न ड्राफ्ट को गजेट में प्रकाशित किये जाने का मांग जनता को अपने नेताओं, सांसदों, मंत्रियों से करनी चाहिए. 
.
1. पारदर्शी शिकायत प्रणाली के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :
www.facebook.com/pawan.jury/posts/809753852476186

2. ज्यूरी सिस्टम के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :
www.facebook.com/pawan.jury/posts/809746209143617
.
3) पब्लिक में नार्कोटेस्ट - बलात्कार , हत्या , भ्रष्टाचार , गौ हत्या आदि के लिए नारको टेस्ट का कानूनी ड्राफ्ट :
www.facebook.com/pawan.jury/posts/812341812217390
.
आप यह आदेश इस प्रकार भेज सकते हैं-
..................>
"माननीय सांसद/विधायक/मंत्रि/प्रधानमन्त्री/राष्ट्रपति महोदय, मैं अपने सांविधानिक कर्तव्य के तहत आपको www.facebook.com/pawan.jury/posts/809746209143617 के ड्राफ्ट को राष्ट्रीय गजेट में प्रकाशित कर क़ानून का रूप दिए जाने का आदेश देता हूँ/ देती हूँ.
धन्यवाद. वोटर संख्या- xyz "
<..................
.
हमे इस देश में चाहिए व्यवस्था परिवर्तन, जिसको सरकार smstoneta.com जैसी वेबसाइट लाकर शुरू कर सकती है, जिसमे भ्रष्ट अधिकारियों मंत्रियों को उनके पद से निष्कासित करने का अधिकार जनता के पास हो, जहाँ न्याय करने का अधिकार ज्यूरी सिस्टम के रूप में जनता के पास हो, जहाँ कोई नागरिक किसी अन्य नागरिक द्वारा समर्थित मुद्दे और उपाय देख सकते हैं. 
.
यह डिमांड सांवैधानिक है, क्यूंकि भारत एक प्रजातंत्र है. इसमें सभी नागरिकों को अपने देश की भलाई के लिए क़ानून लाने के लिए प्रस्ताव देने और अपने नेताओं को आदेश देने का अधिकार स्वतः ही प्राप्त है.
.
सभी नागरिकों को हमारे देश का प्रजातांत्रिक प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी बनाने के लिए smstoneta.com जैसी वेबसाइट लाने को अपने नेताओं को अपने मात्र एक आदेश SMS, ईमेल, पोस्टकार्ड एवं अन्य उपलब्ध संचार-माध्यमों से अपने सांसदों/विधायकों/मंत्रियों/प्रधानमन्त्री/राष्ट्रपति को भेजें तो बिलकुल सांवैधानिक है. आप यह आदेश इस प्रकार भेज सकते हैं-
..................>
"माननीय सांसद/विधायक/मंत्रि/प्रधानमन्त्री/राष्ट्रपति महोदय, मैं अपने सांविधानिक कर्तव्य के तहत आपको smstoneta.com जैसी वेबसाइट ला कर भारतीय प्रजातांत्रिक प्रशासनिक व्यवस्था को जनहित में पारदर्शी बनाए जाने का आदेश देता हूँ/ देती हूँ. 
धन्यवाद. वोटर संख्या- xyz "
<..................
.
जय हिन्द.

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?