क्या आप 15 दिन के अंदर साऱे घोटालेबाजो,अपराधियो को जेल में देखना चाहते है?

क्या आप 15 दिन के अंदर साऱे घोटालेबाजो,अपराधियो को जेल में देखना चाहते है??? अगर हाँ तो पब्लिक में नार्को टेस्ट और जूरी सिस्टम को लागू करवाओ
.
पब्लिक में नार्को टेस्ट होते है सारे घोटाले की सच्चाई सामने आएगी,सारे अपराधो और घोटालो का खुलासा हो जायेगा,सारे अपराधी जनता के सामने बेनकाब हो जायेंगे,लूटा गया देश का धन देश में आ जायेगा
.
जूरी सिस्टम लागू होते ही जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि (जूरी मण्डल) द्वारा 15 दिन के अंदर अपराधी साबित होने पर कठोर सज़ा दे सकते है और भारत के भ्रष्ट और सुस्त न्याय व्यवस्था खत्म हो जायेगी फैसले जल्दी-जल्दी आने लगेंगे
.
अगर आप सोचते है कोई भगवान/नेता/मसीहा आकर आपको न्याय दिलाएगा तो आप ये गलतफहमी में मत रहिये,आपको खुद आगे आना होगा नही तो भ्रष्ट और सुस्त न्याय व्यवस्था कभी आपको न्याय नही दे सकता,अगर भ्रष्टाचार से लड़ना है तो खुद सामने आईये और अच्छे कानूनों को समर्थन दीजिये
.
राईट टू रिकॉल समूह द्वारा प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट देखे
★ टीसीपी- पारदर्शी शिकायत प्रणाली का प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट- https://m.facebook.com/notes/830695397057800/
.
★ पब्लिक में नार्कोटेस्ट - बलात्कार , हत्या , भ्रष्टाचार , गौ हत्या आदि के लिए नारको टेस्ट का कानूनी ड्राफ्ट :https://m.facebook.com/notes/839933606133979/
.
★ ज्यूरी सिस्टम के लिए प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट :-https://m.facebook.com/notes/834849669975706/
.
क्या आप जानते हैं कि भारतीय संविधान के अनुसार प्रत्येक नागरिक का यह संविधानिक अधिकार तथा कर्तव्य है कि, वह देश को सुचारू रूप से चलाने के लिए आवश्यक आदेश अपने सांसद को भेजे। आप दिए गए ड्राफ्ट्स के लिंक्स में जाकर उनका अध्ययन करें, अगर सहमत हों तो अपने नेता/ मंत्री/ विधायक/प्रधानमन्त्री/राष्ट्रपति को अपना सांविधानिक आदेश जरूर भेजें.
.
आप अपना आदेश इस प्रकार भेजें-
------->
"माननीय सांसद/विधायक/राष्ट्रपति/प्रधामंत्री महोदय, मैं अपने सांविधानिक अधिकार का प्रयोग करते हुए आपको पब्लिक में नार्कोटेस्ट - बलात्कार , हत्या , भ्रष्टाचार , गौ हत्या आदि के लिए नारको टेस्ट का कानूनी ड्राफ्ट :https://m.facebook.com/notes/839933606133979/क़ानून को भारत में लाये जाने का आदेश देता /देती हूँ. वोटर-संख्या- xyz धन्यवाद "
.<---------
.
अगर भ्रष्टाचार के खिलाफ आप आवाज नही उठाते या अच्छे कानून की मांग नही करते तो आप भी भ्रष्टाचार में बराबर भागीदार है (अन्याय करने वाले से बड़ा अपराधी अन्याय बर्दास्त करने वाला है)
.
हमारे सविधान में लिखा है की जनता मालिक है और नेता उनके नौकर लेकिन जनता मतलब आप अपना फर्ज नहीं निभाते,आप अपने नेता को आदेश नहीं करते,आपको मालुम ही नहीं की आदेश क्या करना है आपको मालूम ही नहीं की आदेश कैसे करना है,आपको मालूम ही नहीं की फेसबुक पर किसी नेता के गुणगान करने से कुछ नहीं बदलेगा,आपको मालुम ही नहीं की फेसबुक पर कांग्रेस चोर लिखने से कुछ नहीं बदलेगा ,आपको मालूम ही नहीं की फेसबुक से आपकी बात केवल जनता तक पहुँचती है नेता तक नहीं
आप अपनी रोजमर्रा की जिंदगी को छोड़ कर देश के लिए प्रयास करते हैं फेसबुक पर,कोई सार्थक प्रयास नहीं करते
.
लीजिए ये लिंक http://164.100.47.132/LssNew/Members/statelist.aspx
ढूंढिए अपने नेता का नम्बर,ढूंढिए अपने नेता की मेल id और आदेश भेज दीजिए कानूनी ड्राफ्टों की,जो मैंने ऊपर लिखे हैं,मांगिये हर चीज का समाधान ड्राफ्ट मतलब गजेट मतलब किस सरकारी आदेश से समस्या दूर होगी .
.
आप कहेंगे कौन नेता पढ़ेगा आपकी बात,मन में होगा की बात दब जाएगी तो इसकी चिंता न करें बात पहुंचाइये जवाब का इन्तजार ना कीजिए इसी का समाधान है टी सी पी पर अभी है नहीं,टी सी पी आने से आपकी बात दबेगी नहीं
टीसीपी का कानूनी ड्राफ्ट देखे: टीसीपी- पारदर्शी शिकायत प्रणाली का प्रस्तावित कानूनी ड्राफ्ट-https://m.facebook.com/notes/830695397057800/
.
जय हिन्द

Comments

Popular posts from this blog

चक्रवर्ती योग :--

जोधाबाई के काल्पनिक होने का पारसी प्रमाण:

द्वापर युग में महिलाएं सेनापति तक का दायित्त्व सभाल सकती थीं. जिसकी कल्पना करना आज करोड़ों प्रश्न उत्पन्न करता है. .

पृथ्वीराज चौहान के बारे में जो पता है, वो सब कुछ सच का उल्टा है .

ब्राह्मण का पतन और उत्थान

ऋग्वेद के पुरुष सूक्त में पुरुष का अर्थ

महारानी पद्मावती की ऐतिहासिकता के प्रमाण

भूमंडलीकरण और वैश्वीकरण की सच्चाई

मोहनजोदड़ो की सभ्यता ? हड़प्पा की संस्कृति?