रावण का क्रियाकर्म
रावण का क्रियाकर्म ------------------------------------------------- रावण का आजकल जो महिमामंडन हो रहा है उसके बारे में कुछ बातें आपको पॉइंट में बता देता हूँ। पोस्ट नहीं लिख रहा हूँ। सारी बातें वाल्मीकि रामायण से प्रमाणित कहूंगा। 1) रावण यज्ञों का विध्वंसक था। यज्ञों में मांस फिंकवाता था। 2) रावण असंख्य ब्राह्मणों और ऋषियों का हत्यारा था। वन में श्रीराम को रावण द्वारा मरवाए गए ऋषि मुनियों के कंकालों का ढेर मिला। 3) रावण ने सीता जी से भेंट करने पर उनपर अत्यंत अश्लील बातें कही। और भगवती सीताजी को जबरदस्ती जंघाओं से पकड़कर गोद में उठाकर लंका ले गया। रावण ने किसी स्त्री का स्पर्श नहीं किया यह शुद्ध बकवास है। यह वाल्मीकि रामायण में साफ साफ लिखा है। 4) सीताजी को उसने बार बार मानसिक प्रताड़ना देकर पत्नी बनने के लिए दबाव बनाया। 5) रावण की बहन शूर्पणखा दुनिया की सबसे बड़ी व्यभिचारी और सबसे पहली सेक्स के लिए human trafficking में धकेलने वाली औरत थी। उसने अत्यंत अश्लील वर्णन करके अपने भाई के मन में सीताजी को हरने का विचार बोया। उससे बड़ी व्यभिचारिणी आजतक कोई नहीं हुई। मॉर्डन फेम...