Posts

Showing posts from July, 2022

शिवसहस्त्र नाम स्तोत्र

Image
******* शिवसहस्त्र नाम स्तोत्र ********* ========================== एको हि रुद्रो न द्वितीयाय‌ तस्थु-            र्य इमाॅंल्लोकानीशत ईशनीभि:। प्रत्यड्. जनांस्तिष्ठति संचुकोचान्तकाले         ‌‌ संसृज्य विश्वा भुवनानि गोपा :।  वह रुद्र एक ही हैं उसके अतिरिक्त दूसरा कुछ नहीं है,वह अपनी ब्रह्मादि शक्तियों के द्वारा सम्पूर्ण लोकों पर शासन करता है,वह ब्रह्म शक्ति से उत्पति, विष्णु शक्ति से पालन, रुद्र शक्ति से संहार करता है। वह परमेश्वर समस्त जीवों के भीतर स्थित हो रहा है,यह ब्रह्म, विष्णु, महेश्वर एक ही परमेश्वर की तीन शक्तियां हैं।     आजके समयमे कही ऐसे लोग अज्ञानवश देवो की तुलना करते है । ब्रह्मा , विष्णु , महेश , गणपति , सूर्य या शक्ति इनमें बड़ा कौन ? वैदिक काल के ऋषियोने निराकार ब्रह्म शिव के पंच तत्व ओर उन तत्व के देवताओ की पुर्ण समज वेद उपनिषदों में प्रकाशित की है । किंतु पुराणोक्त काल के ऋषियो ने जिस जिस देवता का महात्यम चरित्र प्रकाशित किया तब उन देवताके उपासक भ्रमित न हो इसलिए सारे देवी देवताओ को उस द...

देवशयनी एकादशी

Image
********* देवशयनी एकादशी ******** ========================== "शान्ताकारं भुजगशयनं पद्मनाभं सुरेशं विश्वाधारं गगनसदृशं मेघवर्ण शुभाङ्गम् । लक्ष्मीकान्तं कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यम् वन्दे विष्णुं भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम् ॥" देवशयनी एकादशी को सबसे महत्वपूर्ण बड़ी एकादशी कहते है । क्योंकि सूर्य दक्षिणायन होते ही चंद्रमा की ऊर्जा बलवतर बनती है और एकादशी पर उनका ऊर्जा प्रवाह पृथ्वी पर होता है । इसलिए साल की सभी 24 एकादशी मे सबसे ज्यादा लाभ इस एकादशी को मिलता है । उपवास से नाभि गरम होती है और मणिपुर चक्र सक्रिय हो जाता है। तिथि के तत्व देवता की शक्ति जागृत होती है , इसलिए उनका यजन पूजन , स्तोत्र , जाप से उनकी प्रसन्नता प्राप्त होती है । महानारायण का नाम , मंत्र , विष्णु सहस्त्र पाठ शीघ्र फलदायी होता है । वैज्ञानिक तथ्य :-  हमारा ये ब्रह्मांड राशि और नक्षत्रों से बंधा हुवा है । हरेक मनुष्य और पशु पक्षी एवं जड़ पदार्थो पर भी अवकाशी Cosmic ऊर्जा की भिन्न भिन्न असर होती है ये विज्ञान सम्मत सिद्धान्त है । पूर्णिमा के आसपास मेन्टल होस्पिटलो मे दर्दी का उन्माद ( पागलपन ) बढ़ जाता है...