Posts

Showing posts from May, 2017

सेनेटरी नैपकिन को टैक्स-फ्री किया जाना चाहिये.

Image
# CancelTAXonSanitaryNapkinsAndTampons   PMO India . अगर आप सच सुनना नहीं चाहते हैं और अँधेरे/झूठ में जीना अगर आपकी आदत बन चुकी है तो आप यक़ीनन एक पागल हैं !!  बुरा मत मानिए....! . जिस देश में सेनेटरी पैड्स का प्रयोग मात्र 13% महिलाएं कर सकतीं हैं क्योंकि शेष आबादी की महिलाओं के लिए इसे उपयोग करना महंगा है, उस देश में सेनेटरी पैड्स पर 42% कर लगा कर सरकार क्या साबित करना चाहती है? क्या इस सरकार को कोई शर्म नहीं है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर, हमारे देश में महिलाओं के स्वास्थ्य की स्थिति का परफॉरमेंस कितना लज्जित करने वाला है, उस देश में मोदी जेटली को इस पर टैक्स लगाने में कोई शर्म नहीं आ रही है !!  . जी एस टी पास होने के पहले हमें ये बताया गया था कि जो रोजमर्रा की वस्तु हैं, उन वस्तुओं को जी एस टी के टैक्स के दायरे से बाहर रखने कि बता हुई थी, लेकिन अब जब जी एस टी पास हो चुका है तब इस पर जी एस टी सहित कुल टैक्स बढ़ाकर ४२ % किया गया है, यहाँ तक कि बिंदी सिन्दूर जैसी चीज़ों जो रोज उपयोग में आतीं हैं. उनपर भी जी एस टी लागू किया जा चुका है है ..!! खैर.....बिंदी या सिन्दूर उतनी जरूर...